एएनएम का आरोप डॉक्टर शारीरिक संबंध बनाने का डालता था दबाव

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

पाली (संस्कार सृजन) पाली जिले के बाली थाने में एक ANM ने सेवाड़ी में कार्यरत डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सेवाड़ी में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर ने उन्हें सेक्स संबंध बनाने के लिए कई बार दबाव बनाया। मना किया तो मानसिक रूप से परेशान किया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की हैं।

पुलिस के अनुसार वर्तमान में जोधपुर में कार्यरत ANM ने रिपोर्ट में बताया कि 28 मई 2021 को वह सेवाड़ी PHC में कार्यरत थी। इस दौरान डॉ कमलकुमार शर्मा ने उन्हें शारीरिक संबंध बनाने का कई बार दबाव बनाने लगे। मना किया तो ट्रांसफर करवाने की धमकी दी। रिपोर्ट में बताया कि 29 सितम्बर 2021 को वह क्वार्टर पर अकेली थी। इस दौरान डॉक्टर कमलकुमार शर्मा जबरदस्ती उनके क्वार्टर में घुसे। तथा गलत तरीके से उन्हें छुआ। तथा धक्का-मुक्की करने लगे। इस पर क्वार्टर के पीछे के रास्ते से भागकर वह अपने ससुराल के मकान पहुंची। रिपोर्ट में बताया कि इससे पहले भी 21 जुलाई 2021 अस्पताल के डिलेवरी कक्ष में डॉक्टर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। विरोध किया तो ट्रांसफर करवाने की धमकी दी। जिससे वह डर गई तथा 5 अगस्त 2021 को लुणावा PHC में प्रतिनियुक्ति पर लग गई। 

रिपोर्ट में बताया कि 30 सितम्बर 2021 को ट्रांसफर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर के अधीन हो गया। 20 नवम्बर 2021 को बाली थाने में दी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर कमलकुमार शर्मा के कारण उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू करवाई।


फर्जी मामला दर्ज कराया, जांच में हो जाएगा स्पष्ट
मामले में सेवाड़ी PHC में कार्यरत डॉ कमलकुमार शर्मा का कहना हैं कि ANM ने उनके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कराया हैं। उनका ट्रांसफर सरकारी आदेश के तहत हुआ। उनके कहने पर नहीं। जो भी होगा पुलिस जांच में स्पष्ट हो जाएगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments