जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) उदयपुर में एक 11 वर्षीय नाबालिग ने नवजात ते जन्म दिया है। बालिका के गर्भवती होने के बाद भी परिजनों ने इस बारे में किसी को नहीं बताया। जब पुलिस को पता चला तो परिजनों से सम्पर्क साधकर मामला दर्ज किया है।
मामला खेरवाड़ा क्षेत्र का है। यहां के गांव में 11 साल की नाबालिग को को प्रसव पीड़ा होने पर 4 दिसम्बर को परिजन डूंगरपुर चिकित्सालय में लेकर गए। जहां पर इस किशोरी ने एक बालिका को जन्म दिया। नाबालिग के प्रसव होने पर चिकित्सालय प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस को बताया। स्थानीय पुलिस ने पूछताछ कर खेरवाड़ा थाने में जानकारी दी। इस पर थाने से जाब्ता अस्पताल पहुंचा। पूछताछ की तो किशोरी के पिता ने पिंटू पुत्र रमेश अहारी निवासी कानुवाड़ा कागदर ऋषभदेव के खिलाफ रिपोर्ट दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी गुजरात में रहकर मजदूरी करता है। रिश्तेदार होने के कारण बालिका के घर पर आना-जाना लगा रहता है। आरोपी पिंटू ने बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। एक नवजात कन्या को जन्म दिया है। किशोरी के गर्भवती होने के बाद भी परिजनों ने इस बारे में पुलिस को सूचना तक नहीं दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण की जांच डिप्टी विक्रम सिंह कर रहे है।
पुलिस के अनुसार दो तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं। आरोपी द्वारा पीड़िता से दुष्कर्म किया गया हो सकता हैं। जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई या फिर प्रेम संबंध के चलते किशोरी गर्भवती हुई हो। पुलिस इन दोनों तथ्यों के आधार पर जांच में जुटी हुई है। बालिका के परिजनों द्वारा यह मामला छुपाए रखा, इसकी मुख्य वजह आरोपी के साथ आपसी समझाईश हो सकती है। फिर भविष्य में पीड़िता की आरोपी के साथ विवाह करने की बात के आधार पर ही परिजनों ने यह जानकारी नहीं दी हो।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.
0 Comments