चौमूं व गोविंदगढ में आखर ज्ञान से दूर बच्चे

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) महिला बाल विकास विभाग द्वारा शुरू की गई पूर्व प्राथमिक शिक्षा 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण रुप से लागू नहीं हो पाई है |

लेखक - विष्णु शर्मा (प्रदेश महासचिव पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति)

राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2012 में 500  आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा से बच्चों को आखर ज्ञान हो सके उसके लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षक लगाने शुरू किये जिससे अभिभावको में खुशी का माहौल हुआ ,उनको लगा कि उनके बच्चे भी निजी विद्यालयो की तरह  शिक्षा ले पाएंगे ,लेकिन उनकी खुशी ज्यादा दिन नही रह पाई | सरकार की यह योजना कछुआ चाल से भी बहुत धीमी गति से चल रही है, जिससे बच्चों को आखर ज्ञान नहीं मिल पा रहा है |


2013 में 1000 व 2018 में 1000 व 350 बेकलॉग लेकिन अभी तक इस भर्ती में 512 शिक्षक को नियुक्ति मिली है ,शेष प्रकियाधीन है | राजस्थान में 51 हजार से अधिक आंगनबाडी केन्द्र है, वही ग्राम पंचायत 11 हजार से अधिक ,लेकिन प्रदेश में पूर्व प्राथमिक शिक्षक वर्तमान 1850 के करीब हैं, जिसके कारण पूर्व प्राथमिक शिक्षा नौनिहाल को नही मिल पा रही है | 


गोविंदगढ परियोजना में 11 पूर्व प्राथमिक शिक्षक (एनटीटी) व चौमू परियोजना में  9 पूर्व प्राथमिक शिक्षक कार्यरत है | गोविंदगढ पंचायत समिति में कुल ग्राम पंचायत 49 हैं जिसके कारण प्रत्येक ग्राम पंचायत में बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा नही मिल पा रही है |

राजस्थान सरकार को पूर्व प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए इसके लिए नये सेंटरो का चयन करके पूर्व प्राथमिक शिक्षक लगाये जिससे बच्चों को खेल खेल में शिक्षा मिल सके व बच्चों का मानसिक विकास 6 वर्ष की आयु तक 85% हो जाता है, इसलिए 3 से 6 वर्ष की आयु के बालको को पूर्व प्राथमिक शिक्षा मिलनी चाहिए |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments