बच्चे से कुकर्म के आरोपी निलंबित जज को हुई जेल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

भरतपुर (संस्कार सृजन) भरतपुर में 14 साल के किशोर से कुकर्म के मामले में निलंबित जज जितेंद्र गुलिया को जेल भेज दिया गया है। उसका मेडिकल करवाने के बाद उसे सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-3 रेखा चौधरी के आवास पर पेश किया गया। शनिवार को अवकाश था। इसलिए उसे जज के आवास पर पेश किया गया। गुलिया को सेवर जेल भेजने के आदेश दिए गए।

कोरोना जांच और मेडिकल

शनिवार सुबह गुलिया को मथुरा गेट थाने से सीधा जांच अधिकारी सीओ सतीश वर्मा के ऑफिस ले जाया गया। वहां पूछताछ और कागजी कार्रवाई पूरी कर आरबीएम अस्पताल ले जाया गया। उसका मेडिकल हुआ, फिर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। जांच रिपोर्ट आने तक उसे जेल में क्वारेंटाइन रखा जाएगा।

जाति छुपाई

गुलिया ने जांच अधिकारी द्वारा पूछताछ में अपनी जाति छुपाई। पहले अपने आप को OBC में होना बताया। जांच अधिकारी की बात गुलिया के पिता से हुई तब खुलासा हुआ की वह OBC में नहीं, SC में आता है। गुलिया ने बताया की उसके पिता SC हैं और मां OBC। इससे पहले बयानों में गुलिया अपने आप को OBC में होना बता रहा था। उसके सर्विस रिकॉर्ड में SC दर्ज है।


खाना नहीं खा पाया

पेशी पर ले जाने से पहले पुलिसकर्मियों ने गुलिया को कहा कि वह खाना खाकर चले। उसने कहा की वह पेशी से आकर खाना खा लेगा। गुलिया को यह नहीं पता था कि वह अब दोबारा थाने नहीं आएगा। पेशी के बाद सीधे उसे सेवर जेल भेज दिया गया।

तकिया और दवाओं की सुविधा

गुलिया ने जज रेखा चौधरी को बताया की उसकी गर्दन में दर्द है। उसे सोने के लिए तकिया चाहिए होता है। इसके अलावा, उसे कई अन्य छोटी-मोटी बीमारियां हैं। इसकी वजह से उसे रोज दवाएं लेनी पड़ती हैं।इसके लिए गुलिया ने प्रार्थना पत्र भी लगाया है। गुलिया को तीन दिन पहले जयपुर से गिरफ्तार किया गया था।


क्या था पूरा मामला

बच्चे की मां ने 31 अक्टूबर को मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया था। कहा था कि उनका 14 साल का बच्चा एक क्लब में टेनिस खेलने के लिए जाता है। यहां जितेंद्र गुलिया नाम का जज भी आता है। गुलिया ने पहले बच्चे के साथ अपनी जान पहचान बढ़ाई। फिर उसे अपने घर ले जाने लगा। वहां बच्चे को खाने-पीने की चीजों में नशीली चीजें मिलाकर देता और उसके साथ कुकर्म करता। गुलिया के दो साथी क्लर्क अंशुल और राहुल भी बच्चे के साथ कुकर्म करते। जब यह बात बच्चे की मां को पता लगी तो उन्होंने इस बारे में गुलिया से बात की। गुलिया ने ACB के सीओ परमेश्वर लाल को बच्चे के घर भेजा और उसके परिवार को धमकियां दिलवाईं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments