इनाया फाउंडेशन ने "समझ स्पर्श कि चुप्पी तोड़ो" कार्यक्रम आयोजित किया

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर कमिश्नरेट के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहा मंडी में इनाया फाउंडेशन, जयपुर पुलिस पश्चिम क्षेत्र एवं निर्भया स्क्वायड के संयुक्त तत्वावधान में "समझ स्पर्श कि चुप्पी तोड़ो" कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में कच्ची बस्ती के बच्चो एवं महिलाओं को अच्छे एवं बुरे स्पर्श के बारे में बताया गया, उन्हें पोक्सो एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ,महिला सुरक्षा एवं गरिमा के लिए 1090 तथा 112 के बारे में भी बताया गया । 

कार्यक्रम में बच्चों को समझाने के लिए छोटी फिल्म और कतपुतली नृत्य भी दिखाया गया। इस जीटीबी की शुरुआत डॉक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी (आईएएस) की पहल और नवाचार झालावाड ज़िला प्रशासन 2018 से कार्य कर रहे है।  बच्चों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।


 

बहुत ही सरल और सहज तरीके से जीटीबी को इनके द्वारा मार्गदर्शन से बनाया गया है। बच्चो और महिलाओं को उनके उत्साह के लिए जी टी बी टी मेडल और जी टी बी टी मग पुरस्कार स्वरूप दिये  गए तथा पधारे अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया। 


इनाया  फाउंडेशन की सचिव नितिशा शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम शहर कि अलग - अलग क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे।  इस अवसर पर डीसीपी पश्चिम रिचा तोमर, निर्भया स्क्वायड की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने 1090 और हेल्प लाइन नंबर पर जोर दिया।  एसीपी चौमूं राजेन्द्र सिंह, हरमाडा थानाधिकारी मांगीलाल बिश्नोई भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था सुचारू बनाने में निर्भया स्क्वायड टीम से सुनीता ,सुशीला चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments