IAS टीना डाबी के चेंबर में घुसा युवक

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान सचिवालय में IAS टीना डाबी के चेंबर में मंगलवार को एक युवक अचानक पहुंच गया। यहां कुछ ही देर के बाद सीएम अशोक गहलोत हाईटेक स्वागत कक्ष का लोकार्पण करने आने वाले थे। युवक को चेंबर में देख स्टाफ ने सिक्योरिटी को बुलाया। उसे अशोक नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक पहले भी 17 अगस्त को बिना पास टीना डाबी के चेंबर में आ गया था।

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर का रहने वाला राधेश्याम मौर्य मंगलवार को सचिवालय में पास बनवाकर सीधे टीना डाबी के चेंबर में आकर बैठ गया। सचिवालय में आईएएस टीना डाबी वित्त विभाग की सचिव हैं। उस दौरान वह चेंबर में नहीं थीं। उनके स्टाफ ने युवक को अंदर बैठा देखा तो पूछताछ की। स्टाफ ने तुरंत सिक्योरिटी को बुला लिया। युवक से पूछताछ के बाद अशोक नगर पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।


अशोक नगर पुलिस युवक से बार-बार सचिवालय में आईएएस टीना डाबी के चेंबर आने का कारण पूछ रही है। फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार नहीं किया है। युवक 17 अगस्त को पहले भी बिना अनुमति के टीना डाबी के चेंबर में आ गया था। वह काफी देर तक चेंबर में ही बैठा रहा था। तब युवक को पकड़ कर सिक्योरिटी के सुपुर्द कर दिया था। सिक्योरिटी ने युवक को छोड़ दिया था। तब से गेट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी।


गौरतलब है कि 2015 में UPSC बैच की टॉपर रही टीना डाबी फिलहाल वित्त विभाग में सचिव के पद पर है। आईएएस टीना डाबी और अतहर खान ने 2018 में शादी की थी। हाल ही में आईएएस अतहर खान से जयपुर फैमिली कोर्ट से उनका तलाक हुआ है। दोनों ने पिछले साल 2020 नवम्बर में आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दी थी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments