जिम संचालक के खिलाफ रेप का केस दर्ज

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

मुरादाबाद (संस्कार सृजन) मुरादाबाद की सिविल लाइंस पुलिस ने शुक्रवार को रात में शिकागो बुल्स जिम के संचालक के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। यह रिपोर्ट इस जिम में एक्सरसाइज करने जाने वाली एक युवती की शिकायत पर दर्ज की गई है। युवती का आरोप है कि जिम के अंदर संचालक ने अकेले पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है।

उसने SSP को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने मांग की है कि उसे इंसाफ दिलाया जाए, नहीं तो वह आत्महत्या कर लेगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

5 जनवरी को वारदात को दिया अंजाम

कोतवाली क्षेत्र में चौमुखा पुल एरिया में रहने वाली एक युवती ने जिम संचालक आशीष ठाकुर पर रेप का आरोप लगाया है। युवती के मुताबिक वह सुबह की शिफ्ट में जिम जाती थी। 5 जनवरी को सुबह 5 बजे अवंतिका कालोनी स्थित जिम पहुंची तो वहां कोई नहीं था। जिम संचालक आशीष ठाकुर एक्सरसाइज करने के बहाने उसे छूने लगा। इसके बाद जिम का दरवाजा बंद करके उसने जबरदस्ती उसके साथ रेप किया।


वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेलिंग

युवती ने FIR में कहा है कि जिम संचालक आशीष ठाकुर ने रेप के दौरान उसकी निर्वस्त्र वीडियो बना ली थी। घटना के बाद जब उसने पुलिस में शिकायत की बात कही तो आरोपी ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी। इसके बाद वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर वह लगातार युवती से संबंध बनाता रहा।

सगाई की फिर तोड़ दी शादी

युवती ने जब अपने परिजनों को सबकुछ सच बता देने की धमकी दी तो जिम संचालक शादी करने को तैयार हाे गया। 16 फरवरी को आशीष ठाकुर ने दोनों परिवारों की मौजूदगी में युवती से सगाई कर ली। इसके बाद वह फिर लगातार युवती से संबंध बनाता रहा। दोनों की शादी के लिए 16 नवंबर की तारीख तय हाे गई। जब शादी की तारीख नजदीक आई तो आशीष ठाकुर अपने वादे से मुकरने लगा। उसने 26 सितंबर को युवती से शादी करने से साफ इंकार कर दिया।


इंसाफ दिलाओ, नहीं तो करूंगी आत्महत्या

युवती ने SSP को दिए प्रार्थना पत्र में आपबीती बताई। उसने कहा कि जिम संचालक की हरकत की वजह से अब उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। युवती ने मांग की है कि उसे इंसाफ दिलाया जाए, नहीं तो वह आत्महत्या कर लेगी। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments