शादी से पहले ही दोस्त की गर्लफ्रेंड ले भागा दूल्हा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जोधपुर (संस्कार सृजन) जोधपुर में युवक शादी से पहले अपने दोस्त की प्रेमिका को लेकर भाग गया। युवक की जिस लड़की से शादी होने वाली थी, उसके साथ भी 6 साल से रिलेशन में था। आखिर दोनों परिवारों ने मिलकर रिश्ता तय कर दिया था। कार्ड भी छप चुके थे। दूल्हे के भागने की खबर सुन कर दुल्हन के होश उड़ गए। फिर वह परिवार के साथ थाने पहुंची और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।

दूल्हा जिस युवती को लेकर भागा, उसके परिवार ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर जब पुलिस ने दूल्हे व उसकी प्रेमिका को थाने बुलाया तो दुल्हन ने युवक को थाने में ही थप्पड़ जड़ दिया। तीनों परिवार के लोग थाने में जुटे थे। कई घंटे तक वहां तमाशा चलता रहा।

यह है मामला

रातानाडा थाने में शनिवार एयरफोर्स निवासी भारद्वाज परिवार ने शनिवार को गुमशुदगी दर्ज करवाई। रिपोर्ट में कहा कि नर्सिंग कर रही उनकी बेटी शुक्रवार से नहीं मिल रही है। जांच में पता चला कि युवती पाबुपुरा निवासी बादल नायक के साथ शादी के इरादे से भाग गई। वे आर्य समाज में शादी करना चाहते थे, लेकिन शनिवार को शादी नहीं कर सके। रविवार को युवती-युवक दोनों थाने में उपस्थित हो गए। बादल की शादी 14 नवम्बर को जवाहर नगर निवासी युवती से होने वाली थी। दोनों परिवार के शादी के कार्ड तक छप गए। यहां तक की 27 अक्टूबर को पीले चावल की रस्म अदा हुई। इस रस्म में बादल के परिवार ने अपनी बहू को जेवर व कपड़े दिए। दोनों परिवार ने धूमधाम से यह रस्म निभाई। इसके दूसरे दिन ही बादल किसी और लड़की को भगा ले गया।


जैसे ही बात सामने आई कि बादल किसी अन्य लड़की को लेकर शादी करने के नियत से भागा है। दुल्हन के परिवार ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। दुल्हन की तबीयत बिगड़ गई। रविवार को थाने में बुलाने पर उसका गुस्सा फूट पड़ा।।

दोनों ही परिवारों ने मामला दर्ज कराया

थानेदार कालू सिंह ने बताया कि दोनों लड़कियों के परिवार ने मामला दर्ज करवाया है। एयरफोर्स निवासी नर्सिंग कर रही लड़की के परिवार ने गुमशुदगी दर्ज करवाई है। जवाहरनगर निवासी लड़की के परिवार ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। सभी पक्षों को बुलाकर बात की जा रही है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments