100 करोड़ कोविड टीकाकरण होने के उपलक्ष में मेडिकल टीम को किया सम्मानित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

टोंक (संस्कार सृजन) आज राजकीय मातृ शिशु स्वास्थ्य केन्द्र, टोंक में जिला प्रमुख टोंक सरोज बंसल की ओर से विश्व के सबसे बडे़ टीकाकरण अभियान में भारत देश में 100 करोड़ वैक्सीन डोज की लगाई जाने के उपलक्ष में टोंक जिले की मेडिकल टीम को साफा व माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

जिलाप्रमुख टोंक सरोज बंसल ने उद्बोधन में कहा कि बड़े गौरव का विषय है कि हमारे देश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व 100 करोड़ डोज वैक्सीन की लगाई जा चुकी है। इसके लिए समस्त चिकित्सक एवं मेडिकल टीम धन्यवाद की पात्र है, जिन्होंने अपने जीवन को जोखिम में डालकर अपने अथक प्रयासो से इस लक्ष्य को हासिल किया, इसी के उपलक्ष में आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया, हमारे टोंक जिले ने 84 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य हासिल किया है जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष टोंक राजेन्द्र पराना, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी टोंक, मुख्य एवं चिकित्सा अधिकारी टोंक ने भी सम्मान समारोह में अपना उद्बोधन दिया।

समारोह में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी टोंक बी.एल. मीना, मुख्य एवं चिकित्सा अधिकारी टोंक अशोक यादव, बीसीएमएचओ निवाई डॉ. शेलेन्द्र चौधरी, एमएसीएच टोंक प्रभारी डॉ. विनोद परवेरिया, डॉ. राजीव गुर्जर, डॉ. चेतन जैन, डॉ. शिल्पी बनर्जी माइक्रो बॉयोलोजिस्ट, डॉ. गंगासहाय चौधरी, डॉ. गोविन्द साहू आयुष चिकित्सक, ए.एन.एम. चिड़िया मीना, अनिता मीना, चन्द्रकला पारासर, अल्का स्वामी, मीना टेलर, स्नेलता वैष्णव, नर्स ग्रेड-। महेन्द्र सिसोदिया, विकास वैष्णव, खालिद नकवी, कमल किराड़ कम्यूटर ऑपरेटर, बीएनओ जुनेद, महावीर गौतम, दीपक शर्मा, मुकेश यादव, सत्यनारायण, राजबिहारी शर्मा, गार्ड ऋषिराज शर्मा को सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, टोंक बी.एल. मीना, मुख्य एवं चिकित्सा अधिकारी टोंक, अशोक यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष,टोंक राजेन्द्र पराना, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी जैन, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, प्रभू बाडोलिया, भाजपा जिला जयपुर शहर सह प्रभारी नरेश बंसल, प्रदेश सह सयोजक षिक्षक प्रकोष्ठ नीमिला सिंह आमेरा, मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सैनी,जिला टीकाकरण संयोजक ओमप्रकाश गुप्ता, आई टी सेल जिला संयोजक लोकश गुप्ता,महिला मोर्चा महामंत्री अंजली गुप्ता, लोकेश बसंल सहित समस्त मेडिकल स्टाफ एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

 

Post a Comment

0 Comments