आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत क्लीन इंडिया का शुभारंभ किया गया

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र जयपुर के तत्वाधान में अभियान क्लीन इंडिया का शुभारंभ किया गया |

युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से यह अभियान संपूर्ण देश के छः लाख गांव में चलाया जाएगा | कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी सहयोग से देश को प्लास्टिक मुक्त तथा कचरे से आजादी दिलाने का है |मंत्री अनुराग ठाकुर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के आह्वान पर जिला प्रशासन के सहयोग से संपूर्ण जिले में 1 से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन विभिन्न वर्गों, सामाजिक संगठनों, सरकारी विभाग, गैर सरकारी संगठन ,जनप्रतिनिधि ,पंचायती राज इंस्टीट्यूशंस, धार्मिक निकाय ,शैक्षणिक संस्थान, वन विभाग आदि के माध्यम से प्लास्टिक कूड़ा एकत्र करने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी |

क्लीन इंडिया स्वच्छ भारत कार्यक्रम की लॉन्चिंग आज युवा आवास जयपुर में की गई | मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद सेन शासी निकाय सदस्य नेहरू युवा केंद्र संगठन नई दिल्ली , चेयरपर्सन डॉ. भुवनेश जैन क्षेत्रीय निदेशक पश्चिमी क्षेत्र नेहरू युवा केंद्र संगठन, विशिष्ट अतिथि पवन कुमार अमरावत राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान रहे | साथ ही कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र जयपुर की जिला अधिकारी संतोष चौहान भी उपस्थित रहे |

राजेंद्र प्रसाद सेन ने 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक तक चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान के तहत होने वाले गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित किए गए  लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान किया |


चेयरपर्सन डॉ. जैन ने युवाओं को एक मुहिम स्वच्छ भारत करने की के लिए प्रेरित किया तथा अपने क्षेत्र में तरह तरह से स्वच्छता से संबंधित कार्यों के लिए प्रेरित किया | पवन कुमार अमरावत ने युवाओं को अपने-अपने ब्लॉकों में तथा साथ ही जयपुर जिले को स्वच्छ करने के लिए निर्देशित किया | राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कार्यक्रम में स्वच्छता शपथ भी दिलवाई गई | साथ ही स्वच्छ भारत के पोस्टर का विमोचन भी किया गया |

कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र जयपुर के लेखाकार रमेश चंद गौतम ने रिपोर्टिंग के बारे में सबको बताया | कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र जयपुर से कुलदीप वर्मा, सुनील चौधरी, अनीता वर्मा ,कल्पना वर्मा तथा एनएसएस के पवन कुमार शर्मा उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments