मानव कल्याण सेवा संस्था के द्वारा आयोजित हुआ वेक्सीनेशन शिविर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) आज ग्राम निवाणा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांस का टीबा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश-अध्यक्ष व मानव कल्याण सेवा संस्था के सरंक्षक सतीश पुनिया के आदेश अनुसार मानव कल्याण सेवा संस्था के विशेष सहयोग से कोविड-19 नि:शुल्क वेक्सीनेशन केम्प का आयोजन किया गया |

इस अवसर पर संस्था के प्रदेश-अध्यक्ष राजेन्द्र कुमावत व कोषाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने बताया कि संस्था के द्वारा क्षेत्र में समय - समय पर हमेशा जनहित के कार्य किये गए ,जिसमे कोरोना काल के दौरान संस्था द्वारा लगातार जनहित में कार्य किया ओर आज संस्था के द्वारा 8 वा केम्प का आयोजन किया गया है |

इसके साथ ही संस्था के जयपुर जिला अध्यक्ष उत्तम गुप्ता व प्रदेश-संगठन मंत्री विकास कुमार मीणा ने बताया कि आज केम्प के दौरान कोविसील्ड के प्रथम व द्वितीय डोज मिलाकर ग्रामीण स्तर पर आमजन को कुल 700 डोज का लाभ दिया गया |  संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने संस्था के समस्त सदस्यों को इस सहरानीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया |


इस मौके मेडिकल टीम सदस्य केदार मल प्रजापत( L.T),जितेंद्र चौधरी(L.T),अर्जुन लाल यादव(ARG),धनराज सेरावत(L.T),मोना वर्मा(नर्सिंग ऑफिसर),बीना शर्मा(ANM),उर्वशी(ANM) व संस्था के मीडिया प्रभारी मनीष सैन संस्था सदस्य के रूप में अजय शर्मा,शुभम शर्मा,विजय जिंदल ,बजरंग प्रजापत,सैयद अरसी,रवि कुमावत,उज्ज्वल शर्मा,शंकर यादव उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments