कोटपूतली के बादल ने रचा विश्व के सिनेमा जगत में एक नया कीर्तिमान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

कोटपुतली (संस्कार सृजन) कोटपूतली निवासी बाबू लाल मीना उर्फ बादल ने अपनी विशिष्ट प्रतिभा के दम पर भारतीय सिनेमा जगत में काम करते हुए एक ऐसा इतिहास रच दिया है  | जिसके कारण उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।  

बादल ने अब तक तीन हिंदी फिल्मों की कहानी ,स्क्रीनप्ले, डायलॉग और सभी गीत लिखते हुए लीड रोल भी किया है और ऐसा करने वाले वह संसार के पहले व्यक्ति बन गए हैं। इसके अलावा बादल ने इन तीन फिल्मों में से दो फिल्मों का डायरेक्शन भी किया है और उसके लिए भी उनको गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अलग से प्रमाण पत्र भेजा जा रहा है। बादल ने जिन तीन हिन्दी फिल्मों में यह विशिष्ट कार्य किए हैं उन फिल्मों के नाम है ताबीज दी पावर ,तावीज दी ताज और ऑक्सीजन । इन तीनों ही फिल्मों का निर्माण पूजा फिल्म्स कोटपूतली के बैनर पर हुआ है। 

ताबीज दी पावर वर्ष 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जो सुपर हिट रही और उसके बाद अब  शेष उक्त दोनों फिल्में मैक्स प्लेयर ,ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वार्ड वाइज रिलीज होने जा रही है। कोटपूतली के लिए ही नहीं ,बल्कि यह संपूर्ण भारत देश के लिए एक सम्मान का विषय है कि भारत की कोई प्रतिभा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाब रही है और वह भी एक नए रिकॉर्ड के साथ।  बादल का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए किसी भी अन्य को कम से कम चार फिल्मों में यह सभी कार्य करने पड़ेंगे अन्यथा बादल का रिकॉर्ड हमेशा के लिए बना रहेगा। 

बादल के दूसरे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उक्त सभी कार्यों के अलावा अन्य किसी को नहीं कम से कम तीन फिल्मों में उक्त सभी कार्यों के साथ डायरेक्शन भी देना पड़ेगा अन्यथा बादल का यह दूसरा रिकॉर्ड भी कोई नहीं तोड़ पाएगा। इस सम्मान को मिलने के बाद बादल को गोल्डन बुक ऑफ वर्ड्स की तरफ से स्पष्ट अनुमति मिली है कि वह अब आजीवन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लोगों ( Logo ) को अपने आईडी कार्ड, लेटर हेड,  फेसबुक आईडी इत्यादि पर उपयोग में लेता रहेगा। इस फिल्म मॅ राखी शुक्ला ने दमदार किरदार निभाया है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments