डॉक्टर शिखा मील के जन्मदिवस पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में उमड़ी भीड़

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) प्रयास फाउंडेशन के तत्वाधान में डॉक्टर शिखा मील के जन्मदिवस पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर बढ़-चढ़कर रक्तदान किया | बराला ब्लड बैंक की टीम ने 442 यूनिट रक्त एकत्रित किया |

इस दौरान क्षेत्र के महिला, बुजुर्ग व युवाओं ने डॉक्टर मील का जन्मदिन बड़े जोर - शोर से केक व माला पहनाकर मनाया। 

प्रसूति और ईवीएफ विशेषज्ञ डॉक्टर शिखा मील ने कहा कि जन्मदिन जैसे अवसरों पर हमें समाज सेवा के कार्य करने चाहिए | मेरे जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर भी प्रयास फाउन्डेशन का एक सेवा कार्य है | हम सभी को रक्तदान अवश्य करने चाहिए क्योंकि इससे किसी की जान बचाई जा सकती है |


शिविर में गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत,चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी,जिला पार्षद किरण सैनी,  रालोपा प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव,डॉ ग्यारसी लाल बराला,डॉ. श्रवण बराला,डॉ हनुमान बराला, चौमू सीएचसी  प्रभारी डॉ मुखराम देवन्दा ,डॉ एम एल शर्मा,डॉ अजीत सिंह, डॉ राजपाल लांबा, डॉ अमित ख्वाश, डॉ हरफूल चौधरी ,सरपंच श्यामप्रताप सिंह राठौड़, जेतपुरा सरपंच सुरेश गुलिया ,पूर्व प्रधान आमेर सीता चौधरी, डॉ अमित बराला,आर के कुमावत, सुरेश चौधरी, लाल चन्द झाझडा,एन आर गौरा,  पूर्व सरपंच राजेश वर्मा ,प्रयास फाउंडेशन टीम के साथी सुहानी चौधरी, मोनिका टोडावता, रेशमा, ममता सैनी ,कृष्ण कुमार सैनी, सूरज चौधरी, मुकेश निठारवाल, पुष्पेंद्र ताखर, पप्पू राम मूंडरू, मान सिंह, विकास सैनी, सुमित बराला इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता मोजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments