विधायक रामलाल शर्मा ने जैतपुरा औद्योगिक क्षेत्र की भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा विधानसभा में उठाया

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) विधायक रामलाल शर्मा ने विधानसभा सत्र के दौरान तारांकित प्रश्न के माध्यम से जेतपुरा की औद्योगिक क्षेत्र की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर मुद्दा उठाया। 

उद्योग मंत्री परसादी लाल ने जवाब देते हुए कहा कि जेतपुरा में रीको द्वारा उद्योग क्षेत्र विकसित किया गया है जिसमें 169 इकाइयां स्थापित है। निगम को आवंटित खसरा नंबरों का सीमा ज्ञान कराने हेतु तहसीलदार चोमू को समय-समय पर पत्र लिखे गए। रीको को आवंटित भूमि में सीमा ज्ञान की आवश्यकता थी, जिसके लिए रीको को आवंटित भूमि का  नामांतरण किया जाना आवश्यक था। उसके लिए तहसीलदार चोमू से नामांतरण हेतु लगातार संपर्क कर दिनांक 8.9.2021 को आवंटित भूमि का नामांतरण रीको के पक्ष में खोला गया है। सीमा ज्ञान के पश्चात रीको की संपूर्ण भूमि का सर्वे करवाकर निजी अतिक्रमणो के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी तथा सार्वजनिक प्रियोजनार्थ के अतिक्रमणो के संबंध में भी नियमानुसार निर्णय किया जाकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


 

विधायक रामलाल शर्मा द्वारा मंत्री महोदय से पूछा गया कि आपके पास जेतपुरा रीको का स्वामित्व 8.9.2021 को आया है, आपने 10 दिन में ही कौन से नियम के तहत रीको में भूखंड आवंटित कर दिए गए?  इस पर मंत्री परसादी लाल ने जवाब देते हुए कहा कि यह मामला पुराना है, 1983 में यह औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया था, उसके बाद जेडीए के नाम यह जमीन वापस हो गई थी, जब जेडीए बना तो यह जेडीए के नाम हो गई थी। आपने सवाल लगाया, उसके बाद हमारे अधिकारियों को यह ध्यान में आई। हमने इसमें प्रयास करके कलेक्टर जयपुर से वाद दायर करके अभी 8.9.2021 को ही रीको के नाम जमीन हुई है। मैं माननीय सदस्य को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने हमारे विभाग का ध्यान दिलाया। जमीन का अब रीको के नाम ही नामांतरण हो गया है। उद्योग मंत्री के जवाब पश्चात विधायक रामलाल शर्मा ने पूछा कि 123 बीघा जमीन आवंटन में दी और 111 बीघा आपने अपने कब्जे में ली है, आपको इसका मालिकाना हक मिल गया। 12 बीघा जमीन के ऊपर कब्जा है, जो लगभग 40 करोड़ रुपयों की जमीन है। आपने जांच कमेटी बैठाई, जांच कमेटी ने भी रिपोर्ट दे दी कि उक्त भूमि पर अतिक्रमण है, अब आप समय सीमा बता दे कि 6 महीने, 12 महीने, डेढ़ साल- 2 साल में आप इन अतिक्रमियों को बेदखल कर देंगे। 


जिस पर उद्योग मंत्री प्रसादी लाल ने कहा कि जयपुर कलेक्टर ने 112 बीघा जमीन पर कब्जा दिया है और शेष जमीन जिसमें सब सेंटर, पुलिस चौकी, स्कूल बना हुआ है, यह सब चीजें बहुत पुरानी बनी हुई है। उन चीजों को छोड़कर जो जमीन कलेक्टर ने दी है, जो खाली जमीन है, वह रीको के सुपुर्द कर दी गई है और कलेक्टर उसका सीमा ज्ञान जल्दी करवा देंगे। जल्दी कि हम कोशिश करेंगे आपका जो मूल सवाल है अतिक्रमण का, उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे और विभाग द्वारा हमारे अधिकारियों की इसमें नेगलिजेंस रही है और उसे फिक्स करने के लिए हम एक हाई पावर कमेटी बनाकर जिनकी भी नेगलिजेंस रही है, उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments