पर्यवेक्षक ने ली सामोद व बाँसा क्षेत्र के बीएलओ की मीटिंग

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी चौमूं के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र चौमूं  के भाग संख्या 150 से 162 तक के बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक सुपरवाइजर प्रतिनिधि राजेन्द्र कुमार गुर्जर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाँसा , फतेहपुरा में आयोजित हुई।

गुर्जर ने बताया कि जिस युवा की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष हो रही है उसका नाम फॉर्म नम्बर 6 भरकर जुड़वाया जाना सुनिश्चित करें। 

बैठक में आगामी माह से शुरू होने वाले मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बारे में समस्त बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गरुड़ ऐप तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप सहित फॉर्म नम्बर 6, 7,8, व (8 क), 001 भरने  के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही समस्त कार्य ऑनलाईन करने की गाइड लाइन जारी की गई। 


सुपरवाइजर ने बताया कि यदि कोई राजनीतिक दलों से सम्बन्द रखने वाला व्यक्ति या कोई आमजन बीएलओ पर राजनीतिक दबाव बनाने का प्रयास करता है  या कोई भी व्यक्ति बीएलओ के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करता है तो उसके  विरुद्ध इस अधिनियम के तहत तत्काल कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। भारतीय निर्वाचन विभाग द्वारा गाइड लाइन जारी की जा चुकी है।


मीटिंग में बी एल ओ मनीष कुमार पिंगोलिया, मोहन लाल शर्मा, प्रहलाद शर्मा, बाबू लाल कुमावत, उमेश कुमार गोरा, महेंद्र शर्मा, श्रवण कुमार मीणा, ओम प्रकाश बुनकर, पवन कुमार खंडेलवाल, लक्ष्मी नारायण अटल, हनुमान सहाय जाट, शंकर लाल मीणा मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments