लालचंद यादव की पुण्यतिथि पर 603 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित,किन्नर रानीबाई ने भी किया रक्तदान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) स्वर्गीय लालचंद यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर आज जीआईसी एवं ओएसके स्कूल प्रांगण में  विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 नरसिंहपुरी जी महाराज, पूर्व सांसद और यादव महासभा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर करण सिंह यादव, शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल रहे |

अतिथियों ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है हम सभी को साल में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए | रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता हमारी नशों में बनता है | किसी अनजान  की मदद का इससे बड़ा मौका नहीं हो सकता है | जयपुर से किन्नर रानीबाई ने भी सामाजिक सरोकार निभाते हुए रक्तदान किया और कहा की किसी को भी जरूरत हो तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं |

शिविर आयोजक पूर्व जिला पार्षद एवं स्कूल चेयरमैन हनुमान सहाय दुसाद  ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और सम्मान किया | सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और हेलमेट देकर हौसला अफजाई की |  शिविर में ममता ब्लड बैंक, बराला ब्लड बैंक, दुसाद ब्लड बैंक और एस एम एस ब्लड बैंक जयपुर की टीम ने रक्त एकत्रित किया |

शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी नागौर राम सिंह मीणा, पूर्व प्रधान भगवान सहाय धान्सिल, इंटेलिजेंसी प्रशिक्षण अकैडमी जयपुर निदेशक ज्ञान चंद यादव, एएसआई धर्मेंद्र यादव, उप जिला प्रमुख मोहन डागर, गोविंदगढ़ प्रधान रामस्वरूप यादव ,शाहपुरा प्रधान मंजू देवी शर्मा, गोविंदगढ़ विकास अधिकारी अनिल सोनी, सांगानेर पूर्व प्रधान हरसहाय, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव, अनुराग शर्मा ,पार्षद महेंद्र चौधरी, प्रवीण व्यास, शाहपुरा उपप्रधान जे पी मान, किसान नेता प्रभु चौधरी, जिला परिषद सदस्य हरिनारायण गठाला, एस एम एस जयपुर के कार्डियो सर्जन डॉक्टर रामगोपाल यादव, डॉक्टर हनुमान बराला, डॉक्टर एन सी निठारवाल, चिकित्सा अधिकारी कृष्ण गोपाल यादव, हेल्पिंग हैंड सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शेरावत, जिला अध्यक्ष लालचंद झाझडा, कुमावत समाज युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रामस्वरूप कुमावत, त्रिलोक लोछिब, हरफूल कुमावत, संपत चौधरी, गोगराज देवंदा, डॉक्टर सुषमा यादव, प्रिंसिपल अंजली यादव ,देवथला सरपंच श्रीमती कोयली देवी दुसाद, कैलाश राज सैनी, डॉ धर्मेंद्र शर्मा,जगदीश कनीनवाल आदि लोग मौजूद रहे | मंच का प्रभावी संचालन आर के कुमावत और मोहन यादव ने किया |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments