मानखुर्द मंडाला के इंद्रा इंग्लिश हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से सम्पन्न

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

मुंबई (संस्कार न्यूज़)  स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव पर्व मानखुर्द स्थित इंद्रा इंग्लिश हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज में धूमधाम  मनाया गया। हालाकि कोरोना के दुष्प्रभाव को देखते हुए विद्यार्थियों की अनुपस्थित में आजादी का जश्न  मनाया गया । इस अवसर पर अनेक जानी मानी हस्तियां उपस्थित थी। जिसमें प्रमुख रूप से डॉ परिन सोमानी मुख्य अतिथि थी जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय वक्ता व,लेखिका है ।


इसी के साथ साथ ओ.एम.जी बुक ऑफ रिकॉर्ड के संस्थापक डॉक्टर दिनेश गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक डॉ अशोक गुप्ता प्राथमिक विभाग की मुख्याध्यापिका, माध्यमिक के माध्यमिक के प्राचार्य तथा शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे । स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर बोलते हुए डॉक्टर परिन सोमानी ने कहा कि आज समाज को विद्यार्थियों को एक संयम के साथ काम करना है तथा इस कोरोना के समय में हम सभी को हिम्मत ना हारते हुए अपना काम करते रहना है।  डॉ दिनेश गुप्ता ने किस तरह से कठिन परिस्थिति में भी हम आगे जा सकते हैं इसका परिचय कराया । 

समारोह में संस्था के संस्थापक डॉ अशोक गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने अतिथि द्वारा बताए गए  विचारों को पूर्ण करने की सहमति जताई और इस कोरोना काल में लोगों को और समाज को किस प्रकार से तालमेल बनाकर आगे बढ़ना है । देश की सीमाओं पर जो जवान और गांव में किसान और हमारे जो डॉक्टर ,नर्सेस काम कर रहे हैं उनका  धन्यवाद देते हुए अपने 75 वे स्वतंत्रता दिवस के भाषण समाप्त किया।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments