जिले की शिक्षण संस्थाओं में स्काउट गाइड प्रवृति संचालन के लिए किया आयोजित किया बिगर्नस कोर्स

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला उदयपुर के तत्वावधान में जिले की राजकीय एवं निजी विद्यालयों में भारत स्काउट गाइड प्रवृति संचालन के लिए अध्यापक,अध्यापिकाओं के लिए एक दिवसीय ऑफ लाईन बिगर्नस कोर्स स्थानीय संघ उदयपुर एवं बड़गांव में कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजित किया गया।

सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट ने बताया कि स्थानीय संघ उदयपुर का बिगर्नस कोर्स विवेकानंद सभाकक्ष, मण्डल मुख्यालय उदयपुर पर आयोजित किया।जिसका संचालन स्थानीय संघ उदयपुर के सचिव सैम्युल फ्रांसिस ने किया। अंजना शर्मा लीडर ट्रेनर गाइड ने प्रशिक्षण दिया। वंही स्थानीय संघ बड़गांव का बिगर्नस कोर्स राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहरों का गुड़ा में स्थानीय संघ बड़गांव के सचिव किशन लाल सालवी ने किया।

दोनों ही शिविरों का अवलोकन उदयपुर मण्डल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट बाबू सिंह राजपुरोहित ने किया।

पाण्डे ने बताया कि इस शिविर में स्काउट गाइड संगठन की विभिन्न सामान्य जानकारी,स्काउटिंग के उद्देश्य,सिद्धांत,विधियां,योग्यता वृद्धि, स्काउटिंग,गाइडिंग की शाखाएं,यूनिट का गठन व संचालन के बारे में प्रभावी जानकारी दी।  

जिले के सभी विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधि को सक्रिय रूप से संचालन करने के बारे में तकनीकी जानकारी अंजना शर्मा लीडर ट्रेनर गाइड, कृष्ण चंद्र पुरोहित,सैम्युल फ्रांसिस,लक्ष्मण सिंह चौहान,गिरिश त्रिवेदी,

डालचंद सुथार, भगवती लाल साहू,मेवा मीणा आदि ने प्रशिक्षण दिया। एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में  जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालयों से 35 अध्यापकों  व 21 अध्यापिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण लेने वाले संभागियों को प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा जिसके आधार पर उनकी विधालयों में स्काउट गाइड प्रवृति का पंजीकरण एवं सक्रिय संचालन करवाया जा सकेगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments