जैन धर्म में निहित है जीवन के हर पहलु का चिंतन : मुनिश्री डा. अमृत कुमार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लाडनूं (संस्कार सृजन) मुनिश्री डा. अमृत कुमार ने कहा है कि जैन धर्म में जीवन के प्रत्येक पहलु के बारे में गहन चिंतन प्रस्तुत किया गया है। जैन अर्थशास्त्र, जैन स्वास्थ विज्ञान, जैन गणित, जैन न्यायशास्त्र, जैन आहार विज्ञान, जैन राजनीति आदि हर विषय को जैन धर्मग्रंथों में शामिल किया गया है। 

जैन मनीषियों ने इन पर गहन और पूर्ण रूप से वर्णन किया है। आचार्य महाप्रज्ञ ने तो प्रत्येक क्षेत्र पर विस्तार से जैन दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है। वे यहां जैन विश्व भारती स्थित भिक्षु विहार में प्रोफेसर आनंद प्रकाश त्रिपाठी की सद्यः  प्रकाशित कृति 'जैन दर्शन के विविध आयाम' का विमोचन कर रहे थे। 


उन्होंने शुभाषंशा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने अपनी नवीनतम पुस्तक 'जैन दर्शन के विविध आयाम' में यही सब बताने का प्रयास किया है और जैन धर्म व दर्शन के अनेक आयामों का स्फोटन किया है। यह पुस्तक सर्वजन के लिए उपयोगी सिद्ध होगी और लोगों जानने-समझने का अवहर प्रदान करेगी। 


समणी डा. मल्लिप्रज्ञा ने प्रो. त्रिपाठी को उच्च श्रेणी का लेखक बताया और कहा कि विविध विषयों पर और साहित्य की विविध विधाओं में त्लरित गति से लेखन कार्य में वे सिद्धहस्त हैं। इस अवसर पर लेखक प्रो. त्रिपाठी ने पुस्तक की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष शांतिलाल बैद, अब्दुल हमीद मोयल, डा. रविन्द्र सिंह राठौड़, डा. बलवीर स़िह चारण, राजेश नाहटा, जेपी सिंह, जगदीश यायावर आदि उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments