मदर फादर फाउंडेशन की प्रदेश स्तर की हुई बैठक

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) मदर फादर फाउंडेशन राजस्थान उदयपुर जिला अध्यक्ष आकाश सिंह सिसोदिया ने बताया की जन्माष्टमी के पावन पर्व पर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप मेघवाल की अध्यक्षता मैं राज्य स्तरीय का एक दिवसीय बैठक का आयोजन खारोल कॉलोनी उदयपुर मैं किया गया |

बैठक में मुख्य अतिथि मदर फादर फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार अशोक यादव, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव अजय, चौहान उपस्थित रहे |

बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सलाहकार अशोक यादव ने फाउंडेशन की विभिन्न गतिविधियों एवं किए जा रहे कार्यों पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हमें आज की युवा पीढ़ी एवं माता पिता के बीच में जो अंतर आया है उसको आपसी सामंजस्य से किस तरह दूर किया जाए पर विचार व्यक्त करते हुए स्वरोजगार एवं सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया |  


बैठक के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव अजय चौहान ने भी अपने उद्बोधन में बताया कि फाउंडेशन के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प, नशा मुक्त भारत जागरूक कार्यक्रम, शिक्षा कार्यक्रम, महिलाओं का सम्मान, बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ,  महिला सशक्तिकरण, आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक के वयोवृद्ध पिता तुल्य प्रदेश सलाहकार जगन्नाथ परमार ने समाज में फैली कुरीतियों पर कुठाराघात करते हुए बताया कि आज हमें बालक बालिकाओं को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए साथ ही बताया कि सामाजिक कार्यों में यदि आज के युवाओं की भूमिका रहती है तो उनमें संस्कारों का विकास अपने एक पौधे की तरह अपने आप हो जाएगा |


फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप मेघवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में बताया कि हमें आज की युवा पीढ़ी जो माता-पिता से विमुख होकर घूमती है जो नशे की प्रवृत्ति की ओर अग्रसर हो रही हैं जिससे स्वयं एवं घर का विनाश हो रहा है ऐसे युवाओं को जागरूक करने का प्रयास करना, परिवार जोड़ने का कार्य करना, संयुक्त परिवार एवं समाज में रहने से ही संस्कारों का उद्भव होता है | 


  

उक्त बैठक में विश्वव्यापी कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर सेवाएं देने वाले महेंद्र मेघवाल राज्य कोषाध्यक्ष, आकाश सिंह सिसोदिया जिला अध्यक्ष उदयपुर, जितेंद्र परमार महामंत्री को अतिथियों के द्वारा मोमेंटो एवं ऊपरना ओड़ा कर सम्मानित किया गया | बैठक में उदयपुर के अति सूक्ष्म कलाकार चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा भी उपस्थित रहे बैठक के अंत में उदयपुर जिला अध्यक्ष आकाश सिंह सिसोदिया ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments