अब वॉट्सऐप से करें कोविड-19 वैक्‍सीन का स्‍लाट बुक

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

नई दिल्ली (संस्कार न्यूज़) देश में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम को गति देने के लिए सरकार ने एक नया कदम उठाया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि अब कोविड-19 वैक्‍सीन को लगवाने के लिए स्‍लाट की बुकिंग वॉट्सऐप के माध्‍यम से की जा सकेगी। अब से पहले तक ये स्‍लाट कोविन ऐप के जरिए ही किया जा रहा था। कुछ जगहों पर वैक्‍सीन सेंटर पर जाकर ही रजिस्‍ट्रेशन के साथ हाथोंहाथ वैक्‍सीन लगाने की भी सुविधा दी जा रही है।  



कई बार कोविन एप के जरिए लोगों को स्‍लाट पाने में कुछ परेशानियों का सामना भी कर रहा था। इसे देखते हुए सरकार ने लोगों को ये सुविधा दी है। इसके पीछे सरकार का मकसद कम से कम समय में अधिक से अधिक लोगों को वैक्‍सीनेट करना है। इसके लिए सरकार ने 919013151515 नंबर भी जारी किया है। वैक्‍सीन लगवाने वाले व्‍यक्ति को इस नंबर पर बुक स्‍लाट लिखकर उसको MyGovIndia Corona Helpdesk कोरोना हेल्‍पडेस्‍क पर भेजना होगा। 

 देश में अब तक कोविड-19 वैक्‍सीन की कुल 58,89,97,805 खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में 63,85,298 खुराक दी गई हैं। इसमें सबसे आगे उत्‍तर प्रदेश है। इसके बाद महाराष्‍ट्र, गुजरात, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और कर्नाटक है।  

यह भी पढ़ें - आज से शुरू हो रहा कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन

भारत सरकार ने वैक्‍सीनेशन की गति को तेज करने और वैक्‍सीन की कमी को पूरा करने के लिए कुछ दूसरी कंपनियों की वैक्‍सीन को भी इमरजेंसी में लगाने की मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि भारत में फिलहाल कोविशील्‍ड, कोवैक्‍सीन के अलावा रूस की स्‍पुतनिक वी लगाई जा रही है। इसके अलावा भारत जानसन एंड जानसन की वैक्‍सीन को भी मंजूरी मिल चुकी है। ये सिंगल डोज वैक्‍सीन है। इसके साथ ही बच्‍चों को लगाने के लिए जाइडस की वैक्‍सीन को मंजूरी दी जा चुकी है।  


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments