दादा पोता फाउंडेशन एवं काज़मी परिवार का एक दिवसीय निःशुल्क परामर्श शिविर संपन्न

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) दादा पोता फाउंडेशन एवं काज़मी परिवार का एक दिवसीय निःशुल्क परामर्श शिविर संपन्न हुआ | 


संयोजक राशिद खान और सय्यद गफ़्फ़ार हुसैन काज़मी साहब ने बताया कि शिविर में कुल 10 मरीजो ने परामर्श लिया | शिविर में ख़ादिम मोहल्ले के आसपास के मरीजों ने अपना परामर्श लिया और डॉ साहब से कोविड को लेकर वैक्सीनेशन ओर बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त की | 

शिविर में आर. एस.हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ जयप्रकाश केवलानी एमबीबीएस एम.डी ( श्वास रोग),      कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजिस्ट और जनरल फिजिशियन आर. एस.हॉस्पिटल कोटड़ा अजमेर के विशेषज्ञ द्वारा मरीजो को निशुल्क परामर्श दिया | 


एक दिवसीय निशुल्क परामर्श के बाद अगले सोमवार से डॉक्टर की नियमित सेवाएं उपलब्ध रहेगी | साथ ही काज़मी क्लीनिक पर बच्चों के डॉक्टर एम. अजीज साहब अपनी नियमित रूप से सेवाएं दे रहे है | काज़मी साहब ने बताया कि आने वाले दिनों में मरीजो की सहुलियत के लिए ओर सेवाओं को अंजाम देंगे,ताकि मरीजों को लाभ मिल सके | उनको कही बाहर जाने में परेशानी न हो | मरीजो के लिए कोविड को लेकर जो परेशानी हो रही है,उसको देखते हुए और भी डॉ की ओपीडी सेवाएं उपलब्ध कराने की कोशिश जारी है ।


डॉक्टर जयप्रकाश केवलानी की नियमित सेवाएं हर सोमवार को 3 बजे से 5 बजे उपलब्ध रहगी ओर डॉ एम. अजीज की 7 से 9 प्रतिदिन रहेगी ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments