भारत स्काउट गाइड संगठन सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है : प्रताप सिंह खाचरियावास

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) भारत स्काउट व गाइड राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं मानव सेवा समसामयिक सामुदायिक विकास के क्षेत्र में अपनी बढ़-चढ़कर सराहनीय सेवाएं दे रहा है | अभी हाल ही प्रदेश में  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार कोविड-19 लॉकडाउन के विभिन्न जन अनुशासन पखवाड़ों में भारत स्काउट व गाइड संगठन जुड़े हुए सभी स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं स्काउट गाइड ने सराहनीय सेवाएं दी है जिनकी में मुक्त कंठ से तारीफ करता हूं।

उन्होंने कहा कि भारत स्काउट गाइड संगठन से जुड़े जिले के सभी स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ता सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं मानव सेवा सामुदायिक सेवा प्रकल्प में काबिले तारीफ अग्रणी भूमिका अदा कर रहे हैं इसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। और राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के भारत स्काउट व गाइड संगठन को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए विश्वास दिलाया।

जिले के प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भारत स्काउट गाइड के उदयपुर मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को सर्किट हाउस पर शिष्ट वार्ता के दौरान ये बात कही । 

सुरेंद्र कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार के परिवहन एवं सैनिक कल्याण एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास से सर्किट हाउस पर शिष्ट वार्ता कर जिले में भारत स्काउट गाइड की गतिविधियों,राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सामुदायिक सेवा प्रोजेक्ट एवं कोविड-19 लोक डाउन अवधि में राजस्थान सरकार के नो मास्क नो एंट्री कार्यक्रम,एंटी कोविड स्काउट गाइड टीम के द्वारा की गई सेवाओं की जानकारी दी।


इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट ने प्रभारी मंत्री को अपील करते हुए कहा कि राजस्थान के स्काउट गाइड को विभिन्न  स्तरों पर शिविर गतिविधियों में भाग लेने के दौरान की जाने वाली यात्राओं के द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम से निशुल्क यात्रा की स्वीकृति प्रदान करने हेतु निवेदन किया। जिस पर उन्होंने इस हेतु उनके विभाग को पत्र निवेदन एवं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर स्वीकृति प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया।


प्रभारी मंत्री खाचरियावास का सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट बाबू सिंह राजपुरोहित ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रदेश के भारत स्काउट गाइड संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर 12 श्रेष्ठ अवार्ड प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments