अश्वत्थ रोपण अभियान की गति हुई तेज

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चूरू (संस्कार न्यूज़) फतेहपुर तहसील के गाँव रोसावा मे शिक्षक विकास जांगिड़ ने अपने परिवार के साथ मिलकर पीपल रोपण कर अश्वत्थ रोपण प्रकल्प को आगे बढ़ाया। 

इस दौरान विकास जांगिड़ ने कहा कि कोरोना काल मे ऑक्सीजन की जो कमी हुई उस चीज का अहसास आज हम सबको अच्छे से है। आज पूज्य गुरुदेव श्रीजी बाबा महाराज, मथुरा की पावन स्मृति में देश भर में पीपल औऱ वट लगाने का तृतीय अभियान चल रहा है। उसमें हर युवा साथी को जुड़कर इस मुहिम में भाग लेना चाहिए। आज प्रकृति बचेगी तब ही हम सबका अस्तित्व बचेगा।


विकास जांगिड़ ने बताया कि ये अभियान 24 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान अधिक से अधिक लोग पौधरोपण कर पूण्य के भागी बने। इस मौके पर  निशांत, पीटर, रामानंद, सन्तोष देवी व अभिषेक आदि मौजूद रहे। 

इसी प्रकार  सद्गुरु देव श्रीजी बाबा महाराज , मथुरा की पावन स्मृति में चल रहे तृतीय अश्वत्थ रोपण प्रकल्प के तहत नई दिल्ली स्थित नांगलोई में अमन निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण केंद में पीपल रोपण कर अभियान में सहयोग प्रदान किया। 


केंद्र के संचालक मनीष कोहली के नेतृत्व में गत दिवस पीपल रोपण किया गया। इस दौरान कोहली ने कहा कि पूज्य श्रीजी बाबा के आश्रीवाद से देश के विविध प्रान्तों में युवा पौधा रोपण कार्यक्रम में पीपल औऱ वट को मुख्य रूप से शामिल कर रहे है। ये दोनों ही पेड़ मानव को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के साथ अपनी शीतल छाया प्रदान करते है। कोहली ने बताया कि दिल्ली के अन्य स्थानों पर भी पौधा रोपण किया जाएगा। हर इंसान को इस अभियान से जुड़कर पौधरोपण करना चाहिए।इन्होंने बताया कि श्रीजी बाबा की पुण्य तिथि पर गरीब बेरोजगार युवाओं को अम्न रोजगार केंद्र पर निशुल्क प्रशिक्षण देकर उनको कम्पनियों में रोजगार दिलवाया जाएगा। 

इस दौरान कार्यक्रम में मनीष कोहली, दीपक सिंह, प्रदीप यादव, आलोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे। इसी कड़ी में सीकर में राजा राम मोहन राय वेलफेयर सोसाइटी की ओर से संरक्षक शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने हनुमान मंदिर में पीपल रोपण किया है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments