अखिल भारतीय साहित्य परिषद के "राजेन्द्र शर्मा मुसाफिर" पटकथा समिति में हुए शामिल

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चूरू (संस्कार न्यूज़) अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान के चुरु जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा मुसाफिर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष एवं आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर हो रहे कार्यक्रमों के सिलसिले में तैयार होने वाली डिजिटल रेपिसिट्री ऑफ लोकल स्टोरी हेतु पट कथा लेखन समिति में शामिल किया गया है। 

यहां अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राजेन्द्र शर्मा मुसाफिर को समिति में शामिल किए जाने पर परिषद के आजीवन सदस्य राजेन्द्र सिंह शेखावत सहित परिषद के सदस्यों व पदाधिकारी गण ने खुशी का इजहार किया है। 

इस दिशा में स्वाधीनता संग्राम में चूरू जिले के योगदान पर वृत्तचित्रों का निर्माण किया जाएगा। वृत्तचित्रों में राष्ट्रीय एवं प्रांतीय घटनाओं के साथ-साथ क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों, प्रमुख क्रांतिकारी घटनाओं, शहीदों, ऎतिहासिक वृत्तांतों, समाज  सुधार से जुड़े प्रसंगों एवं व्यक्तित्वों को शामिल किया जाएगा। इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर पीआर मीना की अध्यक्षता में हुई बैठक में वृत्तचित्र निर्माण के लिए इतिहास परामर्श दात्री समिति, पटकथा लेखन समिति, फिल्मांकन एवं संपादन समिति, सोशल मीडिया एवं प्रचार-प्रसार समिति का गठन किया गया। बैठक में गांधी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण, सहायक प्रभारी सहायक प्रभारी सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, उम्मेद गोठवाल, रियाजत खान, रतन लाल जांगिड़ आदि मौजूद रहे। 


महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने बताया कि डिजिटल रेपिसिट्री ऑफ लोकल स्टोरी के लिए जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने एडीएम पीआर मीना को प्रभारी एवं प्राचार्य दलीप  पूनिया एवं सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय को सहायक प्रभारी बनाया गया है। इतिहास परामर्श दात्री समिति में रतनगढ़ के गांधीवादी शिक्षाविद चंपालाल उपाध्याय, स्वाधीनता सेनानी चंदनमल बहड़ के पुत्र रामगोपाल बहड़, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान कोठारी, शिक्षाविद प्रो. एनआर ईसराण, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य एसके सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर प्रजापति, कन्या महाविद्यालय राजगढ़ की इतिहास की सहायक आचार्य डॉ दीपा कौशिक को शामिल किया गया है। पटकथा लेखन समिति में हिंदी लेखिका एवं राजकीय लोहिया महाविद्यालय में हिंदी की सह आचार्य डॉ मंजू शर्मा, जांदवा प्रधानाचार्य मोहन सोनी, सरदारशहर के भू-अभिलेख निरीक्षक एवं साहित्यकार देवकरण जोशी, साहित्य अकादेमी युवा अवार्डी लेखक उम्मेद धानिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं लेखक कमल शर्मा, अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान के पदाधिकारी, वरिष्ठ अध्यापक एवं लेखक राजेंद्र शर्मा मुसाफिर, वरिष्ठ अध्यापक दलीप सरावग को शामिल किया गया है। फिल्मांकन एवं संपादन समिति में अमित तिवारी, पंकज सोनी, दीपक  सैनी, पुनीत सोनी रहेंगे। इसी प्रकार सोशल मीडिया एवं प्रचार-प्रसार समिति में विकास मील, सूचना सहायक विकास महर्षि, संजय गोयल, जय वाधवानी को लिया गया है। 

सभी समितियों को संबंधित दायित्व निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के लिए कहा गया है। सहायक प्रभारी दलीप पूनिया व कुमार अजय, आकाशवाणी के केंद्र निदेशक तथा जिला परिवहन अधिकारी को वृत्तचित्र निर्माण में आवश्यक सहयोग के निर्देश प्रदान किए गए हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments