विजय कुमार राय पुलिस पदक का है हकदार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) कुशलपुरा बांसा ग्राम निवासी विजय कुमार राय पुलिस निरीक्षक एसओजी के नेतृत्व में नकली नोट गिरोह, अवैध हथियार गिरोह, प्रतियोगिता परीक्षा गिरोह तथा इनामी अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई । 

इनके द्वारा किये गए विभिन्न प्रकार के ऑपरेशनल कार्यवाही के दौरान आठ अलग-अलग गिरोह से करीब 13 लाख रुपये से अधिक नकली नोट पकड़े गए है तथा इनके द्वारा विकसित की गई तकनीकी सूचना के आधार पर राजस्थान और राजस्थान के बाहर करीब 30 लाख से अधिक नकली नोट पकड़े गए है। 

विभिन्न आपराधिक गिरोह से इन्होंने करीब 100 से अधिक पिस्टल, अन्य हथियार और 500 से अधिक कारतूश पकड़े गए है। पांच लाख के इनामी अपराधी आनंदपाल और उनके गिरोह के सम्बंध में प्रभावी सूचना विकसित की गई। अपराधी आनंदपाल और उसके गिरोह के सम्बंध में देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सूत्र सूचना विकसित की। हरियाणा के सिरसा में एक स्थान पर किराएदार बनकर रहे तथा उसके भाई रूपेंद्रपाल और उसके चचेरे भाई देवेंद्रपाल जिन पर एक-एक लाख का इनाम था। दोनों को पकड़ने वाली टीम में शामिल थे और आनंदपाल एनकाउंटर ऑपरेशन में भाग लेकर प्रभावी भूमिका निभाई। उनके इस योगदान के फलस्वरूप पुलिस महानिदेशक राजस्थान द्वारा एक लाख रुपये के इनाम से सम्मानित किया गया।

इन्होंने पचास हजार के इनामी अपराधी रफीकुल शेख जो की नकली नोट का सप्लायर था को बांग्लादेश बॉर्डर से पकड़ा। पच्चीस हजार के इनामी अपराधी बहादुर सिंह को पकड़ने वाली टीम में शामिल थे और 8 हजार का इनामी अपराधी वीरेंद्र चारण, पांच हजार के इनामी अपराधी भूपेंद्र विश्नोई को जयपुर से पकड़ा।

इन्होंने कई पेपर लीक गिरोह जिनमें यूनिवर्सिटी पेपर लीक गिरोह, कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक गिरोह, जेल प्रहरी ऑनलाईन परीक्षा गिरोह आदि को पकड़ा तथा प्रभावी तकनीकी और सूत्र सूचना के आधार पर विभिन्न मादक पदार्थ तस्करी के गिरोह पकड़े गए है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments