सभी जिला मुख्यालयों पर होगी इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्रों की स्थापना

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में सभी जिला मुख्यालयों पर इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। 

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश


उन्होंने बताया कि योजना का ध्येय जिलों की महिलाओं व बालिकाओं की मानसिक शारीरिक आर्थिक व सामाजिक समस्याओं को सुनने समाधान के लिए दूरभाष पर परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवाना है । साथ ही किशोरी बालिकाओें को कैरियर काउंसलिगं किशोरावस्था में आने वाली मानसिक समस्याओं व माहमारी स्वास्थ्य प्रबंधन आदि पर भी काउंसलिगं उपलब्ध करवाई जाएगी।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने बताया कि इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र प्रत्येक जिला मुख्यालय पर वन स्टॉप सेन्टर के साथ अथवा कलेक्टर कार्यालय परिसर में महिला बाल विकास विभाग में स्थापित किये जायेंगे।

 इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र तक महिला/बालिका फोन द्वारा/ स्वंय/ई-मेल से/ रिश्तेदार/ मित्र/ गैर सरकारी संगठन/आगंनवाडी कार्यकर्ता/अन्य फ्रंटलाईन कार्यकर्ताओं के द्वारा पहुंच सकती है।
 

इन्दिरा महिला शक्ति केंन्द्र पर प्रतिदिन प्रातः 9ः00 से सायं 6ः00 बजे तक सेवाएं दी जाएगी। इन्द्रा महिला शक्ति केन्द्र योजना का क्रियान्वयन महिला अधिकारिता निदेशालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला टास्क फोर्स संबंधित जिलों में पर्यवेक्षण का कार्य करेगें।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



Post a Comment

0 Comments