राजस्थान में महिला उत्पीड़न के मामलों में लगातार बढ़ोतरी चिंताजनक : रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश में बढ़ते महिला उत्पीड़न के मामलों पर सरकार को घेरते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार महिला उत्पीड़न के मामलों के अंदर सर्वोच्च शिखर के ऊपर पहुंच चुकी है। आए दिन घटनाएं हम सब के सामने आ रही हैं और हम सबको चिंतित भी करती है और डर भी महसूस करवाती है।


जिस तरीके से अलवर के अंदर एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके उपरांत जिस तरीके से प्रदेश के हालात बने हुए हैं, आज एक भी जिला ऐसा नहीं बचा, जिस जिले के अंदर महिला उत्पीड़न की घटनाएं नहीं हो रही हो। लेकिन उसके बावजूद राजस्थान की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। 

आज भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय कोविड की वजह से क्वॉरेंटाइन है और यह उनका क्वॉरेंटाइन स्वास्थ्य या राजनीतिक दृष्टि से क्वॉरेंटाइन है, यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा, लेकिन कम से कम मुख्यमंत्री जी को संवेदनशीलता दिखाते हुए राजस्थान के अंदर इस प्रकार से जो महिला अत्याचार बढ़ रहा है और विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहे हैं, उनके ऊपर अंकुश लगाने का काम करें और जो इस तरीके की घटनाओं में लिप्त रहने वाले असामाजिक तत्व या अपराधी है, उनको जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करें। तभी राजस्थान के अंदर पुलिस का नारा आमजन में विश्वास अपराधियों में डर का नारा सही साबित होगा, अन्यथा मुश्किल है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments