खुशखबरी : जल्द शुरू होगा वीर हनुमानजी सामाेद रोपवे

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) अब जल्द ही सामाेद वीर हनुमानजी मंदिर में 2 साल बाद अगस्त में रोपवे संचालन होगा। रोपवे में सुरक्षा व मंदिर माफी की जमीन पर वाणिज्यिक गतिविधि के कारण संचालन की अनुमति नहीं मिली थी। दाेनाें मामलों में जांच के बाद अनुमति मिलने पर कलेक्टर ने कुछ और आपत्तियां मांगी हैं। हालांकि किसी ने आपत्ति दर्ज नहीं करवाई है। यह जयपुर का पहला रोपवे है। तत्कालीन कलेक्टर जगरूप यादव ने लाइसेंस नहीं लेने पर 28 जून 2019 काे संचालन पर राेक लगा दी थी।

ऐसा है रोपवे का सिस्टम 

17 जुलाई 2016 को काम शुरू हुआ

- दोनों टर्मिनलों के बीच 4 टावर बने हैं।

- ऑटोमेटिक सेंसर सिस्टम से 6 ट्रॉली केबल कार मंदिर तक पहुचाएंगी।

- एक केबल कार में 8 आदमी बैठ सकते हैं।

- रोपवे की लागत लगभग साढे पांच करोड़ रुपए आई है।

- नीचे के टर्मिनल से मंदिर के बीच की दूरी 450 मीटर है।

रोपवे से मंदिर का 5 मिनट का रास्ता

वीर हनुमान मंदिर के लिए 1050 सीढ़ियां हैं। बुजुर्गों, दिव्यांग, बच्चों और महिलाओं की परेशानी देखते हुए रोपवे बनाया गया था। रोपवे से श्रद्धालु 5 मिनट में मंदिर पहुंचेंगे। 

गौरतलब है कि एईएन ने रोपवे संचालन काे सफल बताया है। उपखंड अधिकारी चौमूं ने फिटनेस के बाद सुरक्षा की जिम्मेदारी मंदिर प्रशासन की होने के चलते अनापत्ति दर्शायी है। जिला पुलिस अधीक्षक ने भी पीडब्लूडी व एसडीएम चौमू की एनओसी के आधार पर अपनी एनओसी दी है।

रोपवे चालू होने की सूचना पर श्रद्धालुओं ने ख़ुशी जाहिर की है | बुजुर्गों, दिव्यांग, बच्चों और महिलाओं को अब आसानी से वीर हनुमानजी के दर्शन होंगे |

विधायक रामलाल शर्मा और पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने भी अपने अपने स्तर पर रोपवे चालू करने की मांग उठाई थी |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments