अवैध खनन को बंद कराने के लिए ग्रामीणों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सामोद (संस्कार न्यूज़) आज ग्राम सामोद के वार्ड नंबर 2 में मुख्य आबादी के बीच चल रही बजरी की खान को बंद करवाने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम उपेन्द्र कुमार शर्मा को ज्ञापन दिया|

ज्ञापन में बताया कि सामोद में वार्ड नंबर 2 में मुख्य आबादी के बीच बजरी की खान चल रही है | इस स्थान से केवल 50 मीटर दूरी पर आबादी क्षेत्र स्थित है | अवैध ब्लास्टिंग के चलते बजरी का यह पहाड़ काफी जर्जर अवस्था में हो गया है, जिससे आए दिन पहाड़ टूट कर मलबे के रूप में नीचे गिर रहा है | आसपास के बाशिंदों पर जान का संकट बना हुआ है |

पहाड़ के दूसरी तरफ पैलेस रोड पर भी घनी आबादी स्थित है | खनन होने से अब यह पहाड़ ऐसी स्थिति में पहुंच गया कि है पहले इस रोड पर स्थित आबादी पर कभी भी धराशाई होकर गिर सकता है और जिस से काफी जान माल का नुकसान हो सकता है | आबादी के बीच बजरी खनन से उड़ने वाली धूल के गुब्बार से आसपास के घरों में खाना बनाना भी दूभर हो गया है | क्योंकि दिन रात उड़ने वाली धूल लोगों की रसोई और घरों मे जमा हो जाती है | इस धूल के कारण आसपास के लोग स्वास्थ संबंधी बीमारियों से भी ग्रसित हो रहे हैं | 


जनहित को ध्यान में रखते हुए खान को तुरंत बंद करवा कर आमजन को राहत प्रदान की जाए अन्यथा ग्राम वासियों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा |

इस दौरान पूर्व सरपंच दिनेश चतुर्वेदी, वार्ड पञ्च अर्जुन लाल सैनी ,रवि शंकर कुमावत, सुनील कुमार सैनी ,गिरिराज कुमावत, मोहित कुमार कुमावत, महेश कुमार यादव,  सुरेश कुमार सैनी, राहुल शर्मा,लेखराज बागड़ी आदि मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments