नहीं रही सीरियल बालिका वधू की दादीसा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

मुंबई (संस्कार न्यूज़) मशहूर एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। वे 75 साल की थीं। सीरियल बालिका वधू में उन्होंने दादी सा की दमदार भूमिका निभाई थी। सुरेखा के पास बधाई हो फिल्म के बाद कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं आया था। इसलिए, पिछले साल उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की ओर से 65 साल से अधिक उम्र के एक्टर्स पर शूटिंग के लिए लगाया बैन हटाने की मांग भी की थी।



सुरेखा सीकरी को पहले 2018 में महाबलेश्वर में एक  शो की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। वे गिर गई थीं, जिससे उसके सिर में चोट लगी थी। तब खबरें आई थीं कि उन्हें पैरालिसिस हो गया था। हालांकि, देखभाल में रहने के बाद वे ठीक हो गई थीं।

लॉकडाउन के दौरान उन्हें फिर से स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें आइसीयू में रखा गया था। डॉक्टर्स का कहना था कि उनके ब्रेन में बना ब्लड क्लॉट दवाएं देने के बाद हट गया था।

फिल्म ‘बधाई हो’ के लिए मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार उनके करियर का तीसरा पुरस्कार रहा। इससे पहले अभिनय के लिए वह 1988 में आई सीरीज ‘तमस’ और 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘मम्मो’ के लिए भी सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी थीं। लेकिन ‘बधाई हो’ तक आते आते जमाना बदल चुका था।  फिल्म ‘बधाई हो’ के लिए मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद एक साक्षात्कार में उन्होने कहा था कि 40 साल हो गए मुझे अभिनय करते करते लेकिन लोगों और नई पीढ़ी को अब जाकर पता चला है। मुझे इसका गिला नहीं। जब भी जो भी काम मैंने किया अपने दिली सुकून के लिए किया। इनाम मिलते हैं तो किसे खुशी नहीं होती। मुझे और भी बहुत खुशी होती अगर मैं अपने पैरों पर खड़े होकर ये पुरस्कार ले पाती।'

यह भी पढें - नहीं रहे हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार

सुरेखा सीकरी को लोगों ने बीते साल के पहले दिन या कहें कि रात में रिलीज हुई फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’ में आखिरी बार परदे पर देखा। इस फिल्म में वह एक बीमार महिला के तौर पर नजर आईं जिनकी तीमारदारी जान्हवी कपूर का किरदार करता है। बिस्तर पर लेटे लेटे किए गए इस किरदार को भी सुरेखा ने बहुत संजीदगी से निभाया। जान्हवी कपूर में उनको उनकी मां श्रीदेवी की छाया नजर आती थी। नई पीढ़ी के कलाकारों से उनका लगाव बहुत ज्यादा था।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments