37 भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की बड़ी लापरवाही

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) जयपुर के सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में आज आयोजित हुए एक कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के 37 भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में सी-स्कीम में हाई मास्क लाइट के लोकार्पण समारोह में इन कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुटी रही। कार्यक्रम के दौरान मंत्री और कई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि कोराेना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ाते नजर आए। खुद मंत्री पूरे कार्यक्रम में बिना मास्क पहने रहे।

दरअसल आज सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम हैरिटेज के वार्ड 49 में चार जगहों पर लगी हाई मास्क लाईट का आज लोकार्पण कार्यक्रम सी-स्कीम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के 37 कार्यकर्ता भी पहुंचे जिन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। करीब एक घंटे तक चले इस पूरे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही, लेकिन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिवहन मंत्री यहां लापरवाही करते दिखे। उन्होंने पूरे कार्यक्रम में मास्क नहीं पहना, जबकि कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है। वहीं पूरे कार्यक्रम में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया। जबकि मंत्री अपने भाषण में कोरोना बीमारी का जिक्र भी करते रहे। उन्होंने बताया कि जब कोरोना की दूसरी लहर आई थी, तब लोग इतने डर गए थे कि अपने माता-पिता को हॉस्पिटल में यूं ही छोड़कर आ गए थे।

इस कार्यक्रम में वार्ड 49 में लगी हाई मास्क लाईट के अलावा सी स्कीम में 4 करोड़ की लागत से ग्रीन कॉरिडोर रोड के तहत भगत सिंह मार्ग, अशोक मार्ग, और एमआई रोड पर सड़कों के नवीनीकरण के काम और पांच बत्ती स्थित विनोबा बस्ती में बनने वाले सामुदायिक केंद्र का भी शिलान्यास किया। इस दौरान मेयर मुनेश गुर्जर, वार्ड पार्षद उत्तम शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments