अभिनेत्री सरोज पहुंची ख्याली, शेखावत के निधन पर व्यक्त की संवेदना

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

झुंझुनूं (संस्कार न्यूज़) फ़िल्म निर्माता एवं पत्रकार राजेन्द्रसिंह शेखावत के पिता ठाकुर गिरधारीसिंह शेखावत का निधन होने पर फ़िल्म बावळती में मैडमजी की भूमिका अदा कर चुकी अभिनेत्री सरोज आज संवेदना व्यक्त करने गांव ख्याली पहुंची।

उनके साथ सहायक निर्देशक राजकुमार नायक, खलनायक सुशील शर्मा, कलावती बीकानेर, आदिल खान भी आए। 


इसी प्रकार कैप्टन मदनसिंह शेखावत, राष्ट्रदूत के मैनेजर प्रशांत शर्मा, फ़ोटो पत्रकार बजरंग सैनी, एबीवीपी के प्रांत सह मन्त्री हरीश वर्मा, मुकुल सारस्वत चूरू से, सुरजन सिंह राठौड़ मैलुसर, राजेन्द्र सिंह राठौड़ ,वीरेन्द्र सिंह लोहसना छोटा, बाडेट सरपंच प्रतिनिधि यज्ञपाल,चूरू से सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी गुलाबसिंह शेखावत, चिमन सिंह, राजेन्द्र बास ढाकान,अभिनेता नागेन्द्रसिंह शेखावत, ठाकुर दलीपसिंह, दौलत सिंह,  नरेन्द्र सिंह, हुकम सिंह, इलियास खान, वीरेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, एडवोकेट योगेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, शक्तेन्द्र सिंह राठौड़, दीपेन्द्र सिंह, रोमिलसिंह, उदयराजसिंह, हितेंद्र राठौड़ ने शेखावत के परिजनों को ढांढस बंधाया।

  

गौरतलब है कि ख्याली निवासी 97 वर्षीय ठाकुर गिरधारीसिंह शेखावत का 29 मई की रात्रि को स्वर्गवास हो गया था। शेखावत पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वे ग्राम पंचायत बाडेट के सबसे वरिष्ठ व्यक्ति थे। यहां पण्डित खेमचन्द शर्मा द्वारा गरुड़ पुराण का वाचन किया गया। 


इस मौके पर पूर्व पंच महेन्द्र प्रजापत, रोहिताश शेखावत, मुकेश स्वामी, इन्द्र सिंह, प्रहलाद सिंह, ओंकार सिंह आदि मौजूद रहे।


हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments