पीड़ित मानवता की मदद के लिये मसीहा बनकर आया भामाशाह योगेश बुधिया

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

रतननगर (संस्कार न्यूज़) रतननगर निवासी व भोपाल प्रवासी रामअवतार बुधिया के पुत्र भामाशाह योगेश बुधिया ने आर्थिकरूप से कमजोर व जरूरतमंद लोगों एवं मंदिर के पुजारियों को खाद्य सामग्री के किट वितरित करके अपने माता-पिता की शादी की 52 वीं वर्षगांठ मनाई।

कहा गया है कि जननि जनें तो तीन जन भक्त, दाता और सुर.....,, इसी कहावत को बिमला देवी की कोख से जन्मे रतननगर निवासी व भोपाल प्रवासी भामाशाह योगेश बुधिया ने चरित्रार्थ कर दिखाया। उन्होनें लोक डाउन में आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद लोगों पर आये संकट को देखते हुये उनको व मंदिर के पुजारियों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किये।

भामाशाह योगेश बुधिया ने कहा कि अन्न के अभाव में किसी गरीब व जरूरतमंद को भूखा नहीं रहने दूंगा व उनकी सहायता के लिये सदा तैयार रहुंगा।

दानदाता के प्रेरक राकेश कुमार भट्ट ने बताया कि प्रवासी भामाशाह योगेश बुधिया रतननगर की जनता को आपदा के समय निरंतर सहयोग देते आये हैं | इस कोरोना महामारी में भी कस्बे में हर कार्य में सहयोग करते आ रहे है | उन्होनें कहा कि भामाशाह योगेश बुधिया अपनी मातृभूमि में आर्थिकरूप से कमजोर लोगों की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहते है। 

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी भामाशाह योगेश बुधिया ने कोरोनाकाल में रतननगर सीएचसी में कई जीवन रक्षक उपकरण भेंट किये थे। 

इस मौके पर दीपक शर्मा, ओमप्रकाष कटारिया, छगनलाल स्वामी, सीताराम प्रजापत आदि मौजूद रहे |


हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments