जानिए उदयपुर के 'बंटी-बबली' की असली कहानी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) पांच सौ से अधिक लोगों से ठगी करने वाले बंटी-बबली की जोड़ी को आख़िरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया है। प्रशांत पुष्पानी और महिला मित्र यापी बाजा को उदयपुर की पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा। 15 दिन में 5 राज्यों में उसने अपनी लोकेशन बदली।

जानिए बंटी-बबली की पूरी कहानी

प्रशांत पुष्पानी उम्र करीब 32 साल। गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है। चार साल से उदयपुर में किराए के मकान में रह रहा था। डेढ़ साल पहले तक उदयपुर के अनंता रिसोर्ट में ड्राइवर की नौकरी करता था। महिला मित्र यापी के साथ मिलकर लोगों को अपने झांसे में लिया। उसने साथ काम करने वाले अन्य ड्राइवरों को शेयर मार्केट, बिट कॉइन सहित अन्य स्कीमें बताई। उसने कहा कि इनमें 1000 रुपए इन्वेस्ट करोगे तो जमा पूंजी के अलावा 400 रुपए दूंगा। शुरुआती दिनों में प्रशांत ने 40% मुनाफे के साथ लोगों के रुपए लौटाए। इसी लालच में आकर लोग जुड़ते गए। लोगों ने चेन बनाते हुए दूसरे लोगों को भी इस स्कीम से जोड़ा। धीरे-धीरे जब मुनाफा बढ़ने लगा तो प्रशांत ने रुपए देना बंद कर दिया। इसके बाद प्रशांत 4 मई से अपनी महिला मित्र के साथ फरार हो गया था।

उदयपुर के रहने वाले रामकेश ने बताया कि उसने अपनी जमा पूंजी के 23 लाख रुपए प्रशांत पुष्पानी को दिए थे। इसके एवज में प्रशांत ने उसे कागजात भी मुहैया कराए थे। इसमें हर महीने रकम पर 40% तक लाभ देने की बात कही थी। कुछ दिन बीत जाने के बाद प्रशांत ने उससे बातचीत बंद कर दी। अंबामाता थाना क्षेत्र में बने ऑफिस को बंद कर उदयपुर से ही फरार हो गया। इसके बाद रामकेश ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। रामकेश ने बताया कि उसकी तरह उदयपुर में कई युवाओं को प्रशांत रकम दोगुनी करने का लालच देकर अपना शिकार बना चुका है। इस गोरखधंधे में प्रशांत की महिला मित्र यापी भी उसका साथ देती थी। जो प्रशांत पुष्पानी के साथ 4 मई से गायब है।

बार बार बदलते रहे लोकेशन

पुलिस ने बताया कि उदयपुर, अजमेर, राजसमंद और अहमदाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों में आम जनता को रकम दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी की थी। इसके बाद जब प्रशांत ने बढ़ी हुई राशि पीड़ितों को नहीं लौटाई, तो जाकर लोगों ने पुलिस को शिकायत की।

बता दें कि पिछले महीने पीड़ितों ने प्रशांत और उसकी महिला मित्र के खिलाफ उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव से मिल न्याय की गुहार लगाई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि प्रशांत और उसकी महिला मित्र में कुछ ही महीनों में रकम दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गए हैं। इसके बाद से ही पुलिस प्रशांत और उसकी महिला मित्र की तलाश में जुटी थी।

8 मोबाइल फोन और 15 से ज्यादा सिम कार्ड बरामद 

अंबामाता थाना अधिकारी सुनील टेलर ने बताया कि प्रशांत पुष्पानी की तलाश में पुलिस की टीम लगातार सक्रिय थी। ऐसे में मुखबिर की सूचना और साइबर टीम की मदद से पुलिस की टीम प्रशांत को पकड़ने असम, गुवाहाटी पहुंची। लेकिन प्रशांत वहां से भाग मेघालय के शिलोंग पहुंच गया। जब पुलिस की टीम शिलोंग पहुंची। तो प्रशांत वहां से फरार होकर अरुणाचल प्रदेश के डिब्रूगढ़ पहुंच गया। लेकिन यहां भी पुलिस की टीम प्रशांत को पकड़ नहीं पाई और प्रशांत वहां से फरार होकर गोरखपुर,लखनऊ होते हुए दिल्ली पहुंच गया। जहां पुलिस की टीम ने प्रशांत और उसकी महिला मित्र को 8 मोबाइल फोन और 15 से ज्यादा सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में अब पीड़ितों के बयान के आधार पर प्रशांत और उसकी साथी यापी से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही ठगी के इस गोरखधंधे में प्रशांत और उसकी महिला मित्र का साथ देने वाले अन्य युवकों की तलाश भी जारी है।

अन्य जिलों में भी जनता को बेवकूफ बना रहा था प्रशांत
एडवोकेट कौशिक आर्य ने बताया कि प्रशांत अब तक उदयपुर के साथ बांसवाड़ा, राजसमंद, अजमेर, कोटा, जोधपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में जनता को बेवकूफ बना बना रहा था। इसमें अरुणाचल प्रदेश की निवासी उसकी महिला साथी यापी बजाज भी शामिल थी। यह दोनों मिल जनता को शेयर मार्केट, बिटकॉइन और आईपीएल जैसे आयोजनों पर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट की बात कहते और रकम दोगुना करने का लालच देकर जनता को बेवकूफ बना रहे थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments