आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों को फ्री कोचिंग दिलाएंगे सोनू सूद

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

नई दिल्ली (संस्कार न्यूज़) कोरोना महामारी में लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। कभी वो लोगों की मदद कर चर्चा में आ जाते हैं तो कभी अपने व्यवहार के कारण। पिछले साल जब कोरोना ने भारत में दस्तक दी तो सोनू सूद सड़क पर उतरे और घर जाने के लिए परेशान मजदूरों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आए। इसके बाद से कोरोना की दूसरी लहर में भी उनकी जनसेवा जारी है। सोनू सूद को आम जनता भगवान मानने लगी है और सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते। उनकी जितनी तारीफ की जाए कम ही है। बेड की कमी हो या ऑक्सीजन की, किसी को घर पहुंचाना हो या कहीं से कहीं और ले जाना हो, सोनू सूद मदद करने से पीछे नहीं हटते। 

अब अभिनेता ने सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग छात्रवृत्ति की घोषणा की है। सोनू सूद ने आईएएस एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद के लिए एक नई पहल संभवम शुरू की है। सोनू ने इसकी घोषणा शुक्रवार को ट्वीट कर की। उन्होंने लिखा, 'करनी है आईएएस की तैयारी... हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी। 'SAMBHAVAM' के लॉन्च की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित हूं। ये सूद चैरिटी फाउंडेशन और दिया दिल्ली की एक पहल है।'

साथ ही अभिनेता ने इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मुफ्त आईएएस कोचिंग स्कॉलरशिप का वादा किया है। ट्विटर पर उनकी पोस्ट के अनुसार, स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून है। जो लोग इस स्कॉलरशिप के इच्छुक हैं वो लोग फाउंडेशन की वेबसाइट www.soodcharityfoundation.org पर जाकर खुद को रजिस्टर सकते हैं।  सोनू सूद के सराहनीय कामों को देखते हुए उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित करने की मांग उठ पड़ी है। 



हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

 

Post a Comment

0 Comments