हडताली आशा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

रतलाम (संस्कार न्यूज़) जीने लायक वेतन, सुरक्षा तथा सुरक्षा उपकरणों की मांगें लेकर भोपाल आईं आशा कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री ने चर्चा के बजाय दमन का डंडा चलाने का रास्ता चुना। यूनियन की अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव सहित 30 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

मानव अधिकार संरक्षण परिषद के उज्जैन संभाग अध्यक्ष, रतलाम इंजीनियरिंग कामगार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष व रतलाम  जिला इंटक काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष मनोज पाण्डेय  ने गिरफ्तारी को मध्य प्रदेश सरकार की तानाशाही बताते हुए उन्हें रिहा करने की मांग की है। शिवराज की सरकार ने असली कोरोना योद्धा आशा कार्यकर्ताओं को सरकार ने जेल भेजा दिया है। मुख्यमंत्री के इशारे पर आशा-ऊषा-आशा सहयोगी एकता यूनियन म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष ए. टी. पद्मनाभन, आशा, ऊषा और आशा सहयोगिनी संघ की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव सहित 30 से अधिक नेत्रियों को गिरफ्तार कर न सिर्फ  जेल पहुंचा दिया बल्कि धरने पर रह गई हजारों महिलाओं को चारों ओर से घेरकर खुली जेल में बंद कर लिया। जो कि अत्यंत निंदनीय है व प्रजातांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है।

रतलाम के इंटक नेता गण बशीर खान भंवर सिंह चौहान, राजेश सक्सेना, ईश्वर बाबा, नरवर सिंह राणावत, ओम चौहान, रमेश शर्मा , राकेश शर्मा , विनय पंड्या, कैलाश शर्मा ,किरण चौहान, भंवर पहलवान, संतोष तिवारी, नंदकिशोर मीणा, नेपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह झाला आदि ने पुनः मांग की है कि गिरफ्तार की गई आशा, उषा कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा किया जाए व चर्चा कर उनकी  मांगे मंजूर की जाए। - O P Tripathi


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments