सड़क स्वीकृति पर ग्रामीणों ने जताया विधायक रामलाल शर्मा का आभार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र में नवीन मिसिंग लिंक सड़कों की स्वीकृति मिलने पर आज सुभाष सर्किल स्थित भाजपा कार्यालय पर ग्रामीणों ने विधायक रामलाल शर्मा का माला एवं साफा पहनाकर आभार जताया।

 

कालाडेरा से भीलपुरा सीमा तक वाया चाहरो की ढाणी 2.90 किमी. और नांगल गोविंद से सीकर सीमा तक 2.30 किमी. सड़क स्वीकृत होने पर ग्राम पंचायत कालाडेरा एवं नांगल गोविंद से पधारे ग्रामीणों ने विधायक रामलाल शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

सड़क स्वीकृति पर ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए कहा कि कालाडेरा पंचायत की सड़क आमेर तहसील को जोड़ने और नांगल गोविंद पंचायत की सड़क छोटागुढ़ा होते हुए सीकर जिले को जोड़ने का काम करेगी, जिससे आने वाले समय में आवागमन सुगम होगा। इस मौके पर विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर सड़क स्वीकृति के लिए अनुशंषा की गई थी जिस पर सावर्जनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृति जारी की गई है। जल्द ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।

इस मौके पर कालाडेरा सरपंच अशोक कुमार शर्मा, पूर्व सरपंच कजोड़ मल चाहर, नाथूराम जाट, भोलूराम लोरा, गणपत गढ़वाल,  जगदीश दूत, कालूराम यादव, गोपाल बलोदा, लालाराम दूत, सीताराम दूत, बंशीधर चाहर, रामकिशोर चाहर, बनवारी लांबा, हरलाल लोरा, अवतार लोरा, महेंद्र कुमावत, कालूराम गीला, गोपीराम लांबा, अशोक लांबा आदि लोग उपस्थित रहे।


हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments