राजस्थान में लगाए जायेंगे इतने करोड़ पौधे

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को सचिवालय में बा-बापू पौधारोपण योजना की समीक्षा बैठक की। इस योजना में नरेगा कन्वजेर्ंस की तहत 5 जुलाई से 11 सितंबर तक नर्सरी विकास, पोषण वाटिका और पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। योजना के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 1 करोड़ पौधे लगाए जाएगें।


बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ के. के. पाठक ने बताया कि विभाग द्वारा इस योजना के लिए 550 नर्सरियों का विकास किया गया है साथ ही 14249 पोषण वाटिकाएं भी विकसित की गयी है। अभियान में सड़क किनारे करीब 7 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है वहीं राजकीय कार्यालयों के परिसर में 19 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।


बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी पंचायतों में 500 पौधे प्रति पंचायत पौधारोपण करवाया जाए साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी 5-5 पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित करें।


 मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में दिल्ली व चंडीगढ़ की विभिन्न व्यवस्थित वृक्षारोपण पद्धति के अनुरूप वृक्षारोपण की गाइडलाइन बनाई जाए जिससे उसकी पहचान उस वृक्ष से हो सके और एक जैसे पेड़ों से संतुलित सौन्दर्यकरण भी हो सकें। मुख्य सचिव ने पार्को एवं उद्यानों में भी फलदार पेड़ लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा अपर्णा अरोरा, प्रमुख शासन सचिव वन एवं पर्यावरण श्रेया गुहा,प्रमुख शासन सचिव कृषि भास्कर सावंत, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग कुंजी लाल मीणा प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन विभाग नवीन महाजन तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से भाग लिया।





हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments