राजस्थान ने वैक्सीनेशन में फिर बनाया रिकॉर्ड

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान ने शुक्रवार को एक दिन में 9,20,694 टीके लगाने का रिकॉर्ड बनाया। राजस्थान के 19 जिलों में 18 से ऊपर की 40% आबादी को कम से कम एक डोज लग चुकी है। कुल 7.7 करोड़ आबादी की बात करें तो इसमें वैक्सीनेशन योग्य 18 वर्ष से ऊपर की आबादी करीब 4.7 करोड़ है।



अब तक कुल 2 करोड़ 36 लाख 21 हजार 142 टीके लगे हैं, जिनमें से 1.99 करोड़ पहली डोज है। इस हिसाब से टीकायोग्य 49% आबादी को कम से कम एक डोज लग चुकी है। दूसरी डोज अब तक 37.38 लाख लोगाें को लग चुकी है। यानी टीकायोग्य कुल 9.18% को पूरी तरह वैक्सीनेटेड हाे चुकी है।

प्रदेश के दो जिलों अजमेर और जयपुर में 50 फीसदी से ज्यादा टीकायोग्य आबादी को कम से कम एक डोज लग चुकी है। शुक्रवार को सर्वाधिक 22,59,002 टीके जयपुर में लगे। जयपुर ने दूसरी बार एक दिन में एक लाख से अधिक वैक्सीनेशन का आंकड़ा छुआ। जोधपुर में एक दिन में 59 हजार टीके लग चुके हैं।

यह भी पढें - प्रदेशवासियों के लिए आई चिंताजनक खबर

एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य जो वैक्सीनेशन में टॉप-5 में

राजस्थान एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य है, जो वैक्सीनेशन में लगातार देश के टॉप-5 राज्यों में रहा है। पहले 3 माह में तो अव्वल था, लेकिन अब चौथे स्थान पर आ गया है। राजस्थान के अलावा कांग्रेस शासित कोई दूसरा राज्य टाॅप 10 में भी शामिल नहीं है। 3.02 करोड़ डोज के साथ महाराष्ट्र सबसे आगे है। उत्तरप्रदेश ने 2.98 करोड़ डोज लगी हैं। और गुजरात ने 2.42 करोड़ डोज लगाई है। प्रदेश में वैक्सीनेशन और रफ्तार पकड़ेगा।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments