अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्काउट गाइड संगठन द्वारा वर्चुअल वेबिनार का होगा आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में कल 21 जून को दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोविड -19 गाइड लाईन की पालना सुनिश्चित करते हुऐ योगा के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले योगाचार्य, योग प्रशिक्षक एवं अनुभवी,विषय विशेषझ वार्ताकारों के सानिध्य में ओन लाईन वर्चुअल योगाभ्यास एवं स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक विषयक Online वेबिनार का आयोजन किया जाएगा |

इस अवसर पर जितेंद्र कुमार उपाध्याय (I.A.S) आयुक्त देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार एवं डिवीजनल चीफ कमिश्नर स्काउट उदयपुर मण्डल के मुख्य आतिथ्य,अध्यक्षता धर्मेन्द्र कुमार जोशी संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा एवं डिवीजन कमिश्नर स्काउट मण्डल उदयपुर,विशिष्ठ अतिथि पुष्पेंद्र कुमार शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं जिला कमिश्नर स्काउट, उदयपुर का आतिथ्य प्राप्त होगा। 

ये भी पढ़ें - 'लेडी सहवाग' बनी प्लेयर ऑफ द मैच

इस दौरान विशेष आमंत्रित विषय विशेषज्ञ संजय दत्ता प्रिंसिपल महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल एवं स्टेट कमिश्नर स्काउट,डा.लोकेश जैन निदेशक द स्कालर ऐरिना संस्थान एवं कार्यकारी अध्यक्ष स्थानीय संघ उदयपुर,योगाचार्य डा.नरेंन्द्र कुमार सनाढ्य,ब्रोंज मैडल विजेता, इंटरनेशनल योगा चैंम्पियनशीप, हाल दूबाई,प्रो.नीरज शर्माअध्यक्ष,संस्कृत विभाग,निदेशक, आनन्द-आरोग्य केन्द्र एवं मेवाड शोधपीठ MLSU,उदयपुर,18 वर्षीय योगा अनुभवी शुभा सुराणा (Research Scholar-yoga)MLSU,उदयपुर के अनुभव का लाभ मिलेगा।

वर्चुअल वेबिनार में स्काउट गाइड संगठन सहित शिक्षा अधिकारी,अभिभावक,वयस्क लीडर,स्काउटर,गाइडर,रोवर,रेंजर लीडर, कब, बुलबुल,स्काउट,गाइड,रोवर,रेंजर एवं योगा में रुचि रखने वाले लोग जुड़ेंगे। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments