'लेडी सहवाग' बनी प्लेयर ऑफ द मैच

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

नई दिल्ली (संस्कार न्यूज़) अपना पहला टेस्ट खेल रही आलराउंडर स्नेह राणा (नाबाद 80 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी और तानिया भाटिया (नाबाद 44 रन) के साथ नौंवे विकेट के लिए 104 रन की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ने शनिवार को यहां चौथे और अंतिम दिन इंग्लैंड से एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रा कराया। महिला क्रिकेट में सिर्फ चार दिन का टेस्ट मैच होता है और चौथे दिन अच्छा प्रदर्शन किया। 


                                                            स्नेह राणा


इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 231 रन पर सिमट गई और मेजबानों ने उसे फालोआन दिया। शीर्ष क्रम ने फिर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन मध्य क्रम फिर चरमरा गया। इसके बावजूद भारत ने निचले क्रम के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दूसरी पारी में आठ विकेट पर 344 रन बनाए और मैच ड्रा कराया।

यह भी पढें - WTC फाइनल के दूसरे दिन विराट ने किया ये कारनामा

भारत के लिए पांच खिलाड़ियों ने टेस्ट पदार्पण किया जिसमें स्नेह, तानिया, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा अपने प्रदर्शन से सभी को लुभाने में सफल रहीं। स्नेह ने अपनी पारी में 154 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके लगाए जबकि तानिया ने छह चौके जड़े। इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट हासिल किए। पहली पारी में 96 और दूसरी पारी में 63 रन बनाने वाली 'लेडी सहवाग' शेफाली वर्मा को प्लेयर आफ द मैच दिया गया।

शेफाली वर्मा

भारत ने एक विकेट पर 83 रन से आगे खेलते हुए लंच तक तीन विकेट पर 171 रन बना लिए थे जिसमें दीप्ति शर्मा ने 54 रन की संयमित पारी खेली। दीप्ति ने पूनम राउत (83 गेंद में 39 रन) के साथ 72 रन की साझेदारी की लेकिन, लंच से पहले आउट हो गई। भारत ने लंच के बाद चार विकेट जल्दी गंवा दिए थे और इस दौरान केवल 28 रन जुड़े लेकिन स्नेह और शिखा पांडे (18 रन) ने आठवें विकेट के लिए 41 रन की अहम साझेदारी निभाई और मैच ड्रा की ओर बनाए रखा। इन दोनों ने 17 ओवर तक बल्लेबाजी की जिसके बाद शिखा 91वें ओवर में नैट स्किवर की गेंद पर स्टंप के पीछे आउट हो गई।

104 रनों की नौवें विकेट के लिए नाबाद रिकार्ड साझेदारी स्नेह राणा और तानिया भाटिया ने की। भारत की तरफ से महिला टेस्ट क्रिकेट में नौवें विकेट की यह सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकार्ड शुभांगी कुलकर्णी और मणिमाला सिघल (90 रन बनाम इंग्लैंड, 1986) के नाम था। 




हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments