टैंकर पलटने से केमिकल में ऐसी आग लगी कि इंजन तक पिघल गया

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सिरोही (संस्कार न्यूज़सिरोही जिले के सिंदरथ मोड़ पर बुधवार अल सुबह केमिकल से भरा टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गई। हादसा इतना भयंकर था कि आग लगने के बाद टैंकर चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

कांडला नेशनल हाईवे पर तड़के सुबह 5 बजे केमिकल से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही सिरोही-शिवगंज व सुमेरपुर की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में चालक पूरी तरह से जल गया और अब इसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने की सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को रुकवाया।

ये भी पढ़ें - राजस्थान में आज से अनलॉक-3 की ये रहेगी गाइडलाइन

पिघल गया इंजन

हादसा इतना भयंकर था कि इसमें टैंकर का इंजन तक पिघल गया और ट्रक चालक भी जिंदा जल गया। आग की वजह से नंबर प्लेट भी जल गई और ऐसे में अब न तो टैंकर के बारे में जानकारी मिल पा रही है और न ही चालक की शिनाख्त हो पा रही है। पुलिस अब टैंकर के चेसिस नंबर से जानकारी जुटाने में लग गई है।

ये भी पढ़ें - व्यापारी ने ही सेटिंग कर दिलाया था "मिसेज इंडिया राजस्थान" का ताज

दो किलोमीटर तक लगा लम्बा जाम

इस दुर्घटना के बाद कांडला नेशनल हाईवे पर करीब दो किलोमीटर तक का जाम लगा रहा। जहां यह हादसा हुआ वहां से महज 200 मीटर की दूरी पर यह गांव था। सूचना मिलने पर एसडीएम हंसमुख कुमार और रेवदर डिप्टी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की।


हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments