चौंमू आबकारी थाने में ACB की बड़ी कार्यवाही

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) राजधानी जयपुर में ACB की टीम ने चौंमू के आबकारी थाने के इंस्पेक्टर व कांस्टेबल को 3100 रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है। दोनों को गिरफ्तार कर रुपए भी बरामद कर लिए है। 
सुमेर सिंह

दोनों शिक्षक से मुकदमे में नाम हटाने की एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे थे। पीड़ित से इन्होंने 6900 रुपए पहले ही ले लिए। ACB ने शिकायत के बाद ट्रेप कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ACB टीम जयपुर और सीकर में दोनों के मकानों पर तलाशी कर रही है।
अंगद सिंह 

ADSP ACB नरोत्तमलाल वर्मा ने बताया कि अंगद सिंह पुत्र शैतान सिंह निवासी श्यामनगर बैनाड रोड व सुमेर सिंह पुत्र ओनाड़ सिंह निवासी मांडोता, धोद सीकर को गिरफ्तार किया है। सुमेर सिंह आबकारी में इंस्पेक्टर है और अंगद सिंह चौमू में आबकारी थाने में कांस्टेबल है। परिवादी पाराशर मीणा ने शिकायत दी थी। वह शिक्षक है और अपने फॉर्म पर 7 जून को बैठ कर शराब पी रहा था। तब सूचना मिलने पर आबकारी टीम ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमे को हल्का करने व नाम हटाने की एवज में दोनों ने उससे रुपए की डिमांड की। अंगद सिंह ने उससे 10 हजार रुपए मांगे। तब परेशान होकर पीड़़ित ने एसीबी में शिकायत कर दी। शिकायत के सत्यापन के दौरान पीड़ित से 6900 रुपए ले लिए। बाकी के रुपए में बाद में देने की बात हुई।

ACB ने सत्यापन कराने के बाद ट्रेप की योजना बनाई। ADSPनरोत्तमलाल वर्मा के निर्देशन में इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह व नीरज भारद्वाज ने ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया। पीड़ित पराशर मीणा ने जैसे ही अंगद को रुपए दिए तो एसीबी टीम ने उसे रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद एसीबी टीम ने इंस्पेक्टर सुमेर सिंह को भी पकड़ लिया। ट्रेप में दोनों का ही नाम रुपए लेने में सामने आया था।
इंस्पेक्टर सुमेर सिंह सीकर के धोद में मांडोता गांव का रहने वाला है। सीकर में एक टीम इंस्पेक्टर के मकान की तलाशी ले रही है व दस्तावेज खंगाल रही है। इसके अलावा दूसरी टीम अंगद सिंह के मकान की भी तलाशी ले रही है। दोनों को पूछताछ के बाद एसीबी टीम कोर्ट में पेश करेगी।

हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments