शोषण के विरुद्ध श्रमिकों द्वारा काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

रतलाम (संस्कार न्यूज़) कटारिया वायर्स प्राइवेट लिमिटेड, रतलाम वायर्स प्राइवेट लिमिटेड डीपी इंडस्ट्रीज के श्रमिकों को प्रबंधन द्वारा समझौते का पालन नहीं कर वर्ष 2020 की वेतन वृद्धि व 2019 के बोनस तथा ड्रेस सहित अन्य आर्थिक लाभ का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कोविड महामारी से श्रमिकों की हुई मृत्यु के उपरांत भी उन्हें कोई आर्थिक सहायता प्रबंधन द्वारा प्रदान नहीं की गई है। कारखाना अधिनियम के तहत वेतन भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।

उक्त अधिकारों से वंचित शोषण के खिलाफ कारखाना श्रमिको द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा के साथ विरोध स्वरूप कार्य के दौरान काली पट्टी बांधकर व श्रमिकों के अधिकारों के समर्थन में पाली की शुरुआत व अंत में नारे लगाकर समुचित उत्पादन किया जा रहा है ।

यह बयान जारी करते हुए रतलाम इंजीनियर कामगार संघ के मनोज पाण्डेय, संतोष तिवारी, नंदकिशोर मीणा ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रबंधन की हठधर्मिता और कोविड  का सहारा लेकर श्रमिकों को उनके मूलभूत अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है जिसके कारण श्रमिकों में लंबे समय से रोष व्याप्त है । जिसकी जानकारी से जिला  श्रम पदाधिकारी   तथा जिला प्रशासन को पूर्व में ही अवगत कराया जा चुका है ।

रतलाम  इंजीनियरिंग कामगार संघ श्रम पदाधिकारी जिला प्रशासन से मांग करता है कि श्रमिकों को न्याय दिलवाया जाए, नहीं तो श्रमिकों द्वारा निरन्तर  चरणबद्ध आंदोलन- प्रदर्शन के लिए विवश होना पड़ेगा।

- रिपोर्ट : O P Tripathi


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments