जाहोता में कोरोना योद्धाओ का सम्मान कर किया वृक्षारोपण

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जाहोता (संस्कार न्यूज़) आज ग्राम पंचायत जाहोता के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बराला हॉस्पिटल के डॉ. हनुमान बराला व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका बराला के द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया | 

कार्यक्रम में चिकित्साकर्मियों सहित सैकड़ों आशा सहयोगिनियों एवं समस्त कोरोना योद्धाओं को शाल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया | इस मोके पर सभी गणमान्य लोगों की उपस्तिथि में वृक्षारोपण भी किया गया | 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. दीपिका बराला ने कोरोना से जुडी सावधानियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने पर जोर दिया एवं सभी को अपने - अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया | 


समारोह में डॉ.के.सी.चौपड़ा, सरपंच श्याम प्रताप सिंह राठोड़, उपसरपंच मंगलचंद बागड़ा, पूर्व सरपंच अनिल मेहता, प्रिंसिपल भोजराज शर्मा, जयरामपुरा सरपंच जगदीश निठारवाल, जैतपुरा सरपंच डॉ.सुरेश गुलिया, कृष्णा स्कूल निदेशक श्रवण बराला, पूर्व प.सदस्य रामपाल घोसल्या, अम्बेडकर मंच के राजेंद्र प्रसाद मोहनपुरिया, रामेश्वर प्रसाद चौपड़ा, बोदुराम पलसानिया, जगदीश प्रसाद शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, रामचन्द्र घासिका, रतिराम यादव,सूरज चौधरी, उत्तम गोठवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments