फ्रेंच ओपन 2021 : जोकोविच ने पुरुष सिंगल और बारबोरा क्रेजिकोवा ने महिला सिंगल का खिताब जीता

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

पेरिस (संस्कार न्यूज़) दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है । रोमांचक फाइनल में जोकोविक ने ग्रीस के 22 साल के स्टेफानोस सितसिपास को 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 मात देकर अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया। इस जीत के साथ ही टेनिस इतिहास में 2 बार 4 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविक तीसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले रॉय इमरसन और रॉड लेवर ने ऐसा किया था।



फ्रेंच ओपन में धमाकेदार खेल दिखाते हुए नोवाक जोकोविक ने लाल बजरी के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल को सेमीफाइनल में मात दी थी। 2016 में जोकोविच ने पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। 

फाइनल में जोकोविच और सितसिपास के बीच फाइनल मुकाबला 4 घंटे 11 मिनट तक चला। फाइनल की शुरुआत ही दमदार रही और पहला सेट 7-6 तक पहुंचा।जोकोविच को दूसरे सेट में सितसिपास ने 6-2 से जीतकर शानदार बढ़त हासिल की। इसके बाद 6-3 से उनको मात खानी पड़ा। जोकोविच ने चौथा सेट 6-2 और फिर आखिरी सेट को 6-4 से अपने नाम कर खिताब पर कब्जा जमाया।

वहीं दूसरी ओर चेक गणराज्य की गैरवरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेजिकोवा ने रूस की अनस्तेसिया पावलिचेनकोवा को 2-1 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। 

यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने 6-1, 2-6, 6-4 से मुकाबला अपने नाम किया। 40 साल के बाद किसी चेक महिला ने यह खिताब जीता है।


हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157


Post a Comment

0 Comments