टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का एलान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

नई दिल्ली (संस्कार न्यूज़) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया। विराट कोहली की कप्तानी में टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा को जगह दी गई है।

केएल राहुल और साहा की फिटनेस को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिध कृश्णा, आवेश खान और अर्जन नागवसवाला को स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है।

जडेजा और हनुमा विहारी की वापसी -

फिटनेस समस्याओं से पार पा चुके हरफनमौला रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की 20 सदस्यीय टेस्ट टीम में वापसी की है। जडेजा और विहारी को आस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगी थी। अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराने वाले केएल राहुल और कोरोना संक्रमित रिधिमान साहा को टीम में रखा गया है बशर्ते वे पूरी तरह फिट हो जाएं। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 18 जून को साउथंपटन में खेला जाएगा। जबकि, इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला चार अगस्त से शुरू होगी।

 इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह -

20 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिट होने पर), रिधिमान साहा (फिट होने पर)।

स्टैंडबाय:- अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान , अर्जन नगवासवाला।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.





Post a Comment

0 Comments