हेल्पलाइन नहीं , डेथ लाइन जारी की है लोगों ने ! सिर्फ़ राजनीति चमकाने के लिए

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) कोरोना महामारी में सरकार ,राजनेताओं और समाजसेवियों ने बीमार लोगों के लिए बेड, वेंटिलेटर, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए हेल्पलाइन जारी की है, लेकिन ये हेल्पलाइन नहीं, डेथलाइन बनकर रह गई है | बड़ी मशक्कत के बात हेल्पलाइन पर बात होती है तो हेल्पलाइन से सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिलता है | 

चौमूं शहर के रहने वाले मुकेश कुमार माली ने बताया कि मेरे पिताजी रामकरण सैनी करीब 4 दिन से जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रहे हैं  | चोमू के हर हॉस्पिटल में पिताजी को लेकर का घूम चुका, लेकिन किसी ने भी भर्ती करने से इंकार कर दिया | किसी ने बेड खाली नहीं होने की बात कही तो किसी ने ऑक्सीजन नहीं होने की बात कही | जबकि सरकारी रिकॉर्ड में ऑक्सीजन की पूर्ती दिखाई जा रही है | बेड खाली होने पर भी बेड भरे होने की बात कहकर मरीज को दर - दर भटकने पर मजबूर किया जा रहा है | 4 दिन से प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रुक्क्षमणी कुमारी द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन द्वारा कोई हेल्प नहीं मिली है | विधायक रामलाल शर्मा और पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी द्वारा भी अभी तक कोई सहयोग नहीं मिला है | जबकि सोशल मीडिया पर खूब वाह - वाही लूटी जा रही है !

जब बात राजनीति की आती है तो सभी राजनेता आगे खड़े हो जाते हैं और बोलते हैं कि हम आपका काम करेंगे ! लेकिन जब आज जनता को जरूरत है तो कोई आगे नहीं आ रहा है|  सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा है |ऐसे में मरीज कैसे अपने परिजन को तड़प - तड़प कर मरता देखें ?

आखिर में चोमू में मरीजों का कौन इलाज करेगा ? आम जनता कहाँ जाएगी ? कौन है जनता का धणी- धोरी ? क्या अब जनता हो गई है अनाथ ? 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.







Post a Comment

1 Comments

Unknown said…
जब तक आवाज नही उठाएंगे कोई नही सुनेगा