आखिर कब होगा चौमूं के चारों गेटों का जीर्णोद्धार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) चौमूं की आन बान और शान इसके चार दरवाजे हैं | जिसके कारण इसका नाम चौमुहा रखा गया था | लेकिन वर्तमान में ये ऐतिहासिक दरवाजे के किवाड़ जीर्ण - शीर्ण अवस्था में हो चुके है | कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है | जबकि नगरपालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने बोर्ड की मीटिंग में चारों गेटों के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पास कर खूब वाहवाही लूटी थी |

पार्षद महेंद्र कुमावत ने बताया कि चौमूं शहर के चार प्रमुख दरवाजों में से बस स्टैंड बावड़ी गेट पर लगा लकड़ी का दरवाजा पूर्ण रूप से जीर्ण - शीर्ण हो गया  है | आज इस दरवाजे के एक किवाड़ का हिस्सा टूटकर रोड पर गिर गया | लॉकडाउन होने की वजह से कोई दुर्घटना नहीं हुई | अगर लॉकडाउन नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था |


दरवाजे के हिस्से के गिरने पर आसपास के लोग घरों से निकलकर आए एवं उन्होंने वापस उस टुकड़े को गेट के पास खड़ा किया | स्थानीय निवासियों का कहना है कि देखरेख के अभाव में यह जीर्ण-शीर्ण  हो गए हैं और कभी भी गिर कर बड़ा हादसे का कारण बन सकते हैं | आखिर कब होगा इन चारों दरवाजों का जीर्णोद्धार ??


किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments